SAIL News: सीएमडी के इस्तीफे की खबर सच या झूठ, जानने में जुटे अधिकारी से कर्मचारी तक

SAIL News Whether the News of CMD Resignation is True or False Everyone from Officers to Employees are Trying to Find Out
  • कोई दबी जुबान 100 प्रतिशत सही बता रहा। कोई इसे अफवाह के अलावा कुछ नहीं मान रहा है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल कारपोरेट आफिस की एक खबर ने रविवार को हड़कंप मचा दिया है। चर्चाओं का बाज़ार ऐसा गर्म हुआ कि डायरेक्टर स्तर के अधिकारी भी चुप्पी साध गए।

किसी को समझ में नहीं आ रहा है कि क्या हो रहा है। खबर में सच्चाई कितनी है और अफवाह में कितना दम है। कोई दबी जुबान 100 प्रतिशत सही बता रहा। कोई इसे अफवाह के अलावा कुछ नहीं मान रहा है।

आखिर इस खबर में सच्चाई कितनी है, यह तो खुद सेल के सीएमडी अमरेंदु प्रकाश ही मुहर लगा सकते हैं। फिलहाल, सेल कारपोरेट आफिस चुप्पी साध गया है। चर्चाओं के बाजार ने बेचैनी बढ़ा दी है। सीएमडी के समर्थकों में खासा बेचैनी है। लोग एक-दूसरे से फोन करके बात कर रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: एसएमएस में कर्मी की मौत पर FIR, इधर-OHP में महिला की मौत पर CGM गिरफ्तार, मुचलके पर रिहा

रविवार को सेल कारपोरेट आफिस के अधिकारियों का फोन अचानक से घनघनाना शुरू हुआ। सबकी जुबां पर एक ही सवाल था कि क्या…साहब ने इस्तीफा दे दिया है? साहब सेल से अलग हो रहे हैं क्या? क्या सर, कहीं और ज्वाइन करने वाले हैं? तमाम सवालों का एक ही जवाब था कि कुछ भी पता नहीं…।

बड़े साहब से इस सवाल का जवाब पूछने की हिम्मत कौन दिखाए। वैसे भी साहब से संपर्क नहीं हो पा रहा है। सेल के एक डायरेक्टर स्तर के अधिकारी ने दिनभर चल रही चर्चाओं पर कहा-अभी कुछ भी कंफर्म नहीं है। ऐसा सुनने में आ रहा है कि पेपर डाल दिए हैं…इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL News: 2 सीजीएम और 1 जीएम का ट्रांसफर, दुर्गापुर, बोकारो, सेलम स्टील प्लांट से कनेक्शन

तमाम चर्चाओं के बीच यह भी कहा गया कि जब तक साहब खुद कुछ न बोलें, किसी बात पर विश्वास नहीं कर सकते हैं। पिछली बार किसी ने अफवाह उड़ा दी थी कि साहब कोल इंडिया जा रहे हैं। कोल इंडिया में भी लोगों को ऐसा लग रहा था। जबकि सच्चाई यह थी कि उन्होंने इंटरव्यू के लिए आवेदन तक नहीं किया था।

ये खबर भी पढ़ें: उद्यमी-व्यापारी एकजुट: BHILAI नगर निगम का एक्सपोर्ट टैक्स, GST की भावना, कानून के खिलाफ, स्टील इंडस्ट्री पर असर, कुर्की की धमकी

बता दें कि सूचनाजी.कॉम किसी भी चर्चा को सत्य नहीं मानता। इसलिए सेल के सीएमडी की ओर से आधिकारिक रूप से इस चर्चाओं पर बयान आते ही खबर अपडेट की जाएगी। सच्चाई पर आधारित खबर प्रसारित की जाएगी।