Suchnaji

SAIL NJCS: नाइट शिफ्ट एलाउंस समझौते की कॉपी को बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारियों ने किया आग के हवाले

SAIL NJCS: नाइट शिफ्ट एलाउंस समझौते की कॉपी को बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारियों ने किया आग के हवाले
  • नाइट शिफ्ट एलाउंस समझौते पर तीन यूनियनों ने किया है साइन।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल कर्मचारियों (SAIL Employee) के नाइट शिफ्ट एलाउंस (Night Shift Allowance) पर समझौता होने के बाद भी बवाल थम नहीं रहा है। नाइट शिफ्ट एलाउंस के साथ बायोमेट्रिक की शर्त ने गुस्सा भड़का दिया है। बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) के कर्मचारियों ने सेल प्रबंधन और एनजेसीएस नेताओं (SAIL Management and NJCS Leaders) के साथ समझौते का प्रतीकात्मक पुतला दहन किया।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NJCS बैठक शुरू होने से पहले Durgapur Alloy Steel Plant के कर्मचारी उतरे सड़क पर

जनता मजदूर सभा के आह्वान पर शुक्रवार को नया मोड़ पर मजदूरों ने गुरुवार को हुए एनजेसीएस समझौते की प्रति को जला दिया। यूनियन अध्यक्ष साधु शरण गोप ने कहा कि समझौता धोखा है। यह मजदूरों को स्वीकार नहीं है। स्थापना से आज तक नाइट एलाउंस मिलता था, आज उसके नाम में बदलाव (आकस्मिक व्यय की प्रतिपूर्ति) की क्या जरूरत पड़ी।

ये खबर भी पढ़ें : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन: EPF Accumulations पर 8.25% ब्याज दर को मंजूरी

इस संबंध में मजदूरों से राय नहीं लिया गया है। और न  जानकारी दी गई।  बिना मजदूरों के जानकारी के नाम में बदलाव और कम रकम पर समझैता होना मजदूरों के सम्मान में खिलवाड़ है। मजदूर बर्दास्त नहीं करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NJCS बैठक शुरू, प्रबंधन से पहले आपस में बैठे 5 यूनियन लीडर, नाइट शिफ्ट एलाउंस पर सकारात्मक संकेत

उन्होंने कहा कि नाइट में ठेका मजदूर भी स्थायी प्रकृति के काम करते हैं। उनका भी हाड़ मास का शरीर है, उन्हे भी अतिरिक्त ऊर्जा की जरूरत है, लेकिन इस पर बैठक में चर्चा नहीं होना, प्रबंधन और यूनियन प्रतिनिधि के लिए शर्म की बात की  है। मजदूर ऐसे बोर्ड को कभी माफ नहीं करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें : 2500 स्क्वायर फीट एरिया में बना अवैध मकान, BSP ने तोड़ा, मुहल्ले वालों ने टीए बिल्डिंग को घेरा, होगी FIR

उन्होंने कहा कि वेज रिवीजन का एरियर का मुद्दा, ठेका मजदूरों का वेतन बढ़ोत्तरी मुख्य मांग है। इस मांग के लिए एनजेसीएस यूनियनों ने हड़ताल आह्वान कर स्थगित कर रखा है। उसके बावजूद प्रबंधन उपरोक्त दोनों मुद्दे को छोड़कर जिस किसी अन्य  एजेंडे पर बैठक बुलाता है, मजदूर प्रतिनिधि बिना विरोध का समझोता बैठक में शामिल हो जाते हैं। ऐसे मजदूर प्रतिनिधि को मजदूरो को बहिष्कार करना होगा।

ये खबर भी पढ़ें : BSP ठेकेदारों ने कहा-मजदूरों को देने वाली SAIL AWA की राशि हमारे लिए बोझ है, पढ़िए क्यों…

पुतला दहन के दौरान महासचिव संदीप कुमार आश, जेठू राम गोप, घनश्याम गोप, मनोज शंकर, सुमन आश, राजकुमार महतो,मोहित कुमार, देवेंद्र कुमार, अमर साव, नीलकंठ दास, फूलचंद गोप, जय कुमार दास, के अलावे दर्जनों मजदूर उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें : EPFO NEWS: पेंशनर्स की परेशानी का सिर्फ एक चुटकी में निकलेगा हल, जानें पूरी डिटेल

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117