SAIL NJCS मीटिंग 30 मई को, बकाया एरियर और नाइट शिफ्ट एलाउंस पर फोकस, Durgapur Steel Plant के सस्पेंड श्रमिक नेता होंगे बहाल

  • एनजेसीएस यूनियन सीटू, एटक, एचएमएस, बीएमएस, इंटक से एक-एक नेता बैठक में शामिल होंगे।

अज़मत अली, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिटिटेड-सेल के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। बकाया एरियर और नाइट शिफ्ट एलाउंस आदि मुद्दों को लेकर एनजेसीएस कोर कमेटी की बैठक होने जा रही है। 30 मई को दिल्ली में बैठक होगी, जिसकी सूचनाजी सार्वजनिक कर दी गई है।
नेशनल ज्वाइंट कमेटी फार स्टील इंडस्ट्री-एनजेसीएस के सदस्यों को सेल प्रबंधन की तरफ से बैठक की तारीख बता दी गई है। बैठक का स्थान अब तक तय नहीं है, इसकी जानकारी बाद में दी जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें : राउरकेला स्टील प्लांट के कर्मचारी ले आए एक और अवॉर्ड, उत्पादकता उत्कृष्टता पुरस्कार 2024 में परचम लहराया

एनजेसीएस यूनियन से एक-एक नेता बैठक में शामिल होंगे। संभावना जताई जा रही है कि एचएमएस से राजेंद्र सिंह, बीएमएस से डीके पांडेय, इंटक से हरजित सिंह, सीटू से विश्वरूप बनर्जी, एटक से रामाश्रय, आरआइएनएल से डी आदिनारायण दिल्ली पहुंचेंगे।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant को मिला AI इनोवेशन के लिए Productivity Excellence Award 2024

बता दें कि फरवरी में बैठक हुई थी, जो बेनतीजा ही समाप्त हो गई थी। एरियर और नाइट शिफ्ट एलाउंस पर फैसला होना था। एलाउंस को लेकर प्रबंधन ने महज 170 रुपए का प्रस्ताव दिया था, जबकि एनजेसीएस यूनियनों ने 320 रुपए से कम में तैयार नहीं थे।

ये खबर भी पढ़ें : इम्प्लाइज पेंशन स्कीम 1995: हायर पेंशन कैलकुलेशन पर बड़ी खबर, प्रो-रेटा और 60 माह के औसत पर बोला EPFO

जानिए मीटिंग को लेकर के पत्र में क्या लिखा है…

सेल कारपोरेट आफिस के सीजीएम (कार्मिक) एवं एनजेसीएस के संयोजक एमआर रथ की ओर से सूचना दी गई है। एमओयू (2017 वेतन संशोधन के लिए) के मुद्दों पर समिति की अगली बैठक 30 मई 2024 को सुबह 11.00 बजे नई दिल्ली में होगी। बैठक स्थल का विवरण अलग से साझा किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NEWS: देशभर में IVF का खर्च उठा रही कंपनियां, सेल के कर्मचारी-अधिकारी को भारी नुकसान

इधर-दुर्गापुर स्टील प्लांट से आ रही ये खबर

एचएमएस के केंद्रीय नेता राजेंद्र सिंह ने सूचनाजी.कॉम को बताया कि पिछले दिनों श्रमिक नेताओं ने आमरण अनशन दुर्गापुर स्टील प्लांट में किया था। इसको लेकर प्रबंधन ने 9 नेताओं को सस्पेंड कर दिया था। इसको लेकर कर्मचारी काफी आक्रोशित हुए थे। 7 नेताओं को बहाल कर दिया गया है।
एचएमएस के अध्यक्ष और महामंत्री अब भी सस्पेंड हैं। इनकी बहाली को लेकर डायरेक्टर इंचार्ज बीपी सिंह से बातचीत हुई है। एनजेसीएस मीटिंग की तारीख आने के बाद सारे पहलू पर चर्चा हुई है। प्रबंधन ने आश्वासन दिया है कि दो दिन के भीतर सबको बहाल कर दिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : Gold-Silver Price: अक्ष्य तृतीया के बाद औंधे मुंह गिरा सोने का भाव, बढ़े चांदी के तेवर, देखें आज का रेट