- ठेका श्रमिकों के जल्द वेतन समझौता को लेकर किया गया प्रदर्शन।
- ठेका श्रमिकों की प्रमुख मांग है कि सेल में कार्यरत समस्त ठेका श्रमिकों का वेतन समझौता जल्द से जल्द किया जाए। ज्ञापन सौंपा।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited – SAIL) में 8 फरवरी को बड़ी बैठक है। नेशनल ज्वाइंट कमेटी फॉर स्टील इंडस्ट्री-एनजेसीएस की बैठक दिल्ली में होने जा रही है। श्रमिक नेता दिल्ली पहुंच रहे हैं। बैठक में मजदूरों के हित में फैसला करने की मांग को लेकर भिलाई स्टील प्लांट के बोरिया गेट पर सैकड़ों मजदूरों ने प्रदर्शन किया।
संयुक्त यूनियन के बैनर तले ठेका मजदूरों की आवाज उठाई गई। सेल प्रबंधन को संबोधित मांग पत्र आइआर विभाग के सीनियर मैनेजर रोहित हरित को सौंपा गया। संयुक्त ठेका श्रमिक यूनियन भिलाई के द्वारा आज सुबह 8:00 बजे से 9:00 तक भिलाई इस्पात संयंत्र के बोरिया गेट में ठेका श्रमिकों के जायज मांग एवं शोषण के विरुद्ध किया गया प्रदर्शन।
सेल में ठेका श्रमिकों का योगदान को देखते हुए एवं ठेका श्रमिकों वेतन एवं सुविधाओं में बढ़ोतरी को लेकर संयुक्त ठेका श्रमिक यूनियन भिलाई के द्वारा सेल अध्यक्ष के नाम से भिलाई इस्पात संयंत्र के वरिष्ठ प्रबंधक औद्योगिक संबंध रोहित हरित को ज्ञापन सौंपा गया।
इंटक ठेका यूनियन के अध्यक्ष संजय साहू ने कहा कि ठेका श्रमिकों की प्रमुख मांग है कि सेल में कार्यरत समस्त ठेका श्रमिकों का वेतन समझौता जल्द से जल्द किया जाए।
ठेका श्रमिकों को सेल में एस 1 ग्रेड का वेतन दिया जाए। ठेका श्रमिकों को रात्रि भत्ता, कैंटीन भत्ता, आवास भत्ता, एवं अन्य भत्ता दिया जाए। ठेका श्रमिकों को रोजगार की गारंटी सुनिश्चित किया जाए एवं सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए। एचएसएलटी ठेका श्रमिकों को एस 1 ग्रेड में नियमित किया जाए एवं उनका केवाईसी जल्द से जल्द किया जाए, जिससे उनका पेंशन चालू हो सके। ठेका श्रमिकों को नान फाइनेंशियल मोटिवेशन स्कीम का लाभ देने की भी मांग उठाई गई।
ये खबर भी पढ़ें : Maitri Bagh Flower Show Live: फूलों की बगिया में दिल बाग-बाग, देखिए फोटो
प्रदर्शन में संयुक्त ठेका श्रमिक यूनियन भिलाई से स्टील ठेका श्रमिक यूनियन भिलाई (इंटक), भिलाई स्टील मजदूर सभा (एटक), भिलाई श्रमिक सभा (एचएमएस), हिंदुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन (सीटू), सेंटर आफ स्टील वर्क्स (ऐक्टू) के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी के सदस्य,प्रतिनिधि, एवं सदस्य उपस्थित थे।
ये खबर भी पढ़ें : Rourkela Steel Plant के ED Works से यमराज ने की मुलाकात, सेफ्टी पर हुई बात…