SAIL NJCS बैठक: IISCO Burnpur Steel Plant के मजदूर उतरे सड़क पर, 12 मांगें पूरी हुई तो बदल जाएगी श्रमिकों की तकदीर

सूचनाजी न्यूज, बर्नपुर। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited) के ठेका मजदूरों की नजर 6 जुलाई को होने वाली एनजेसीएस (NJCS) मीटिंग पर होगी। सेल (SAIL) के इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट (IISCO Burnpur Steel Plant) के कर्मचारियों ने मीटिंग से पहले सड़क पर उतरकर अपने हक की आवाज बुलंद कर दी है। मंगलवार शाम सैकड़ों ने अपने अधिकार के समर्थन में नारेबाजी की। इंटक यूनियन के बैनर तले प्रदर्शन किया गया। प्रबंधन को मांग पत्र सौंपा गया है।

सेल आइएसपी (SAIL ISP) में ठेका मजदूर कांग्रेस (इंटक) एवं आसनसोल आयरन एंड स्टील वर्कर्स यूनियन इंटक द्वारा ठेका श्रमिकों के 12 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। 6 जुलाई को एनजेसीएस कोर कमेटी के वेज रिवीजन को देखते हुए सेल आईएसपी स्टील प्लांट के स्कॉब गेट के समीप धरना-प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में भारी संख्या में ठेका श्रमिक इंटक के बैनर तले सम्मिलित हुए।

इस प्रदर्शन की अगुवाई AISWU के जनरल सेक्रेटरी हरजीत सिंह, ठेका मजदूर कांग्रेस के प्रेसिडेंट विजय सिंह, जनरल सेक्रेटरी अजय राय, हीरापुर ब्लॉक कांग्रेस के प्रेसिडेंट प्रेम नारायण सिंह, इंटक के वाइस प्रेसिडेंट अनवर, महेश अग्रवाल, एमएन पान, अजय दुबे, प्रवीण मंडल, अजय राय, प्रेम नारायण सिंह, गौर माजी, मोहम्मद अनवर, अजय दुबे, अशोक बनर्जी, श्रीकांत शाह, बिपलब माजी, विवेकानंद कुमार, सोनू सिंह, कार्तिक डे सहित सैकड़ों की संख्या में मजदूर उपस्थित थे।

सेल में कार्यरत 85000 ठेका मजदूरों के वेतन पुनरीक्षण सहित 12 सूत्रीय मांगों की सूची सेल चेयरमैन को संबोधित आईएसपी के डायरेक्टर इंचार्ज के माध्यम से भेजी गई। वक्ताओं ने कहा-SAIL ISP के समस्त ठेका कर्मियों संग सेल के कारखानों में कार्यरत हजारों मजदूरों के खून पसीने के मेहनत के दम पर सेल को हजारों करोड़ों रुपये का लाभ हो रहा है, लेकिन आज के इस दौर में श्रमिकों की सुविधा बद से बदतर स्थिति में है। नेताओं नेकहा-INTUC यूनियन के प्रयास से पहली बार सेल के ठेका कर्मियों के वेतन पुनरिक्षण के लिए NJCS स्तर की बैठक का दौर शुरू हुआ।

आप भी जानिए मजदूरों के लिए क्या है मांग
1-सभी ठेका कर्मियों के लिए वर्तमान बेसिक में 50% अतिरिक्त की बढ़ोतरी कर उनके बेसिक में जोड़कर नया वेतनमान बनाया जाए।
2-Welfare भत्ता को Basic के साथ जोड़ा जाए।
3-बेसिक पे के साथ एक सम्मान जनक रात्रि पाली भत्ता, कैंटीन भत्ता, महंगाई भत्ता एवं यातायात भत्ता दिया जाए।
4-सभी ठेका कर्मियों को 26 दिन का काम सुनिश्चित करना होगा।
5- मजदूरों को EL के साथ 7 दिन CL भी दिया जाए।
6-सभी ठेका कर्मियों को केन्द्र का केन्द्रीय वेतन मान लागू किया जाए, क्योंकि SAIL- ISP केन्द्र के अधीन है।
7-Quarter Allowance Basic का 10% देना होगा।
8-Job Security देना होगा। Contractor Change होने से भी मजदूर को काम से नहीं हटाया जाए। Social Security के अधिन सभी सुविधा दी जाए।
9-जो मजदूर जिस ग्रेड में काम करते हैं, उसको उस ग्रेड का Basic दिया जाए।
10- ठेका मजदूरों को प्रोत्साहन भत्ता (Incentive) दिया जाए।
11-SAIL ISP Management को सुरक्षा के सभी उपकरण देना होगा।
12-जो ठेका कर्मी Office में काम करते हैं, उनको Office Grade दिया जाए।