SAIL अधिकारी-कर्मचारी शांति की खोज में, स्वामी निखिलेश्वरानंद बताएंगे राह, आज शाम आप भी आइए कला मंदिर में…

  • स्वामी जी साउथ अफ्रीका, मॉरिशस, जर्मनी, फ्रांस, नीदरलैंड, स्वीजरलैंड, यूके आदि देशों में व्याख्यान दे चुके हैं।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए एक व्याख्यान का आयोजन किया गया है। आधुनिक मानव और शांति की खोज विषय पर व्याख्यान होगा। तनाव भरे माहौल और आपसी तालमेल पर खुलकर बातें की जाएगी। प्लांट से लेकर घर तक किस तरह अपने आपको ढालें, इसका तरीका बताया जाएगा। शांति की खोज का तरीका जानना चाहते हैं तो सोमवार शाम साढ़े 7.30 बजे कला मंदिर सिविक सेंटर में जरूर आइए।

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें:  EPS 95 का भरा जा रहा फॉर्म, लेकिन किसी को पता नहीं पेंशन का फॉर्मूला और राशि जमा करने की प्रक्रिया, SEFI ने EPFO का खटखटाया दरवाजा

AD DESCRIPTION

बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन व श्री रामकृष्ण सेवा मंडल के संयुक्त तत्वावधान में 24 अप्रैल की शाम कला मंदिर में स्वामी निखिलेश्वरानंद जी का व्याख्यान आयोजित किया गया है। इस वैचारिक आयोजन में स्वामी निखिलेश्वरानंद जी द्वारा आधुनिक मानव, शांति की खोज में विषय पर प्रेरक व्याख्यान दिया जाएगा।

AD DESCRIPTION

आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर एवं श्रीरामकृष्ण सेवा मंडल के अध्यक्ष पवन कुमार शर्मा ने भिलाई बिरादरी से आग्रह किया है कि अधिकाधिक संख्या में इस वैचारिक कार्यक्रम में पहुंच कर इसे सफल बनाएं। साथ ही अपने जीवन को बेहतर बनाने के उपयों से रूबरू हों सके।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें:  Bhilai टाउनशिप के आवास आवंटन को लेकर बड़ा आरोप, CITU ने CGM को लिख दी चिट्‌ठी, भ्रष्टाचार का शक

विदित हो कि स्वामी निखिलेश्वरानंद जी वर्तमान में वे श्री रामकृष्ण आश्रम, राजकोट, गुजरात के अध्यक्ष हैं। वे देश के प्रतिष्ठित कंपनियों में प्रबंधकीय व्याख्यान देते रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने साउथ अफ्रीका, मॉरिशस, जर्मनी, फ्रांस, नीदरलैंड, स्वीजरलैंड, यूके आदि देशों में व्याख्यान दिया है। उन्होंने कई विचारोत्तेजक किताबों का लेखन किया है। उनकी सर्वाधिक चर्चित पुस्तकों में Happiness and piece in everyday life शामिल है।

ये खबर भी पढ़ें:  CG Berojgari Bhatta: महज 20 दिन छत्तीसगढ़ के 30 हजार युवाओं का बेरोजगारी भत्ता स्वीकृत, 57,207 लोगों की अनुशंसा, 24 घंटे खुला है पोर्टल, करें आवेदन

बता दें कि श्री रामकृष्ण सेवा मंडल सेक्टर-7 भिलाई में स्वामी शांतिसंघानंद का प्रेरक व्याख्यान रविवार शाम को हो चुका है। श्रीरामकृष्ण सेवा मंडल के अध्यक्ष पवन कुमार शर्मा के मुताबिक वैचारिक कार्यक्रम काफी सफल रहा। विदित हो कि स्वामी शांतिसंघानंद जी वर्तमान में वे श्री रामकृष्ण आश्रम, अगरतला के सचिव हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!