- सत्र 2023-24 के परफॉर्मेंस रिलेटेड पे (PRP) का भुगतान दुर्गा पूजा से पहले होने की उम्मीद है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के अधिकारियों को त्योहार से पहले पीआरपी का भुगतान किया जा सकता है। इस बार अधिकारियों के खाते में 2 प्रतिशत अधिक पीआरपी आएगी। कंपनी की रेटिंग भी वेरी गुड है।
सेल का परफॉर्मेंस भी अच्छा है। इसलिए पीआरपी को लेकर अच्छी खबर आ रही है। पिछली बार एजीएम स्तर के अधिकारियों के खाते में करीब 40 हजार रुपए आया था, जो अबकी 80 हजार के आसपास हो सकता है। वहीं, जीएम स्तर के अधिकारियों के खाते में 1 लाख से अधिक पीआरपी मिल सकता है। फिलहाल, दोगुने पीआरपी का दावा किया जा रहा है। जब तक राशि फाइनल नहीं हो जाती, कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारियों के लिए SAIL और आर्ट ऑफ़ लिविंग में समझौता, ये है मकसद
सत्र 2023-24 के परफॉर्मेंस रिलेटेड पे (PRP) का भुगतान दुर्गा पूजा से पहले होने की उम्मीद है। स्टील एग्जीक्यूटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया-सेफी के चेयरमैन व बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर का कहना है कि अच्छा पीआरपी मिलेगा।
कंपनी का परफॉर्मेंस, रेटिंग और पीबीटी का 5 प्रतिशत निश्चित रूप से राशि में इजाफा करेगा। कितनी राशि बढ़ेगी, यह तो आने वाला समय ही बताएगा।
ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: एफएसएनएल कर्मचारियों का बोनस 23 हजार तय, बढ़ा 2000
सेल मैनेजमेंट और सेफी के बीच दिल्ली में उच्च स्तरीय बैठक होनी है। जल्द ही बैठक की तारीख घोषित हो सकती है। प्रबंधन से इस बारे में चर्चा की जा रही है।
पिछली बार महज 3 प्रतिशत पीबीटी पर ही पीआरपी का भुगतान किया गया था। इस बार 5 प्रतिशत पीबीटी पर पीआरपी मिलेगी। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि राशि में बढ़ोत्तरी होनी तय है।