सेल रिफ्रेक्ट्री यूनिट: CGM विशाल शुक्ल ने पढ़ाया सेफ्टी का पाठ, निकली सुरक्षा रैली

  • सेफ्टी इक्विपमेंट जैसे हेलमेट, जूते, दस्ताने, चश्में आदि का उपयोग सही तरीके से इस्तेमाल करने पर फोकस।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल रिफ्रेक्ट्री यूनिट (SAIL Refractory Unit) में सुरक्षित कार्य संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सुरक्षा रैली का सफल आयोजन किया गया। मुख्य महाप्रबंधक (सेल रिफ्रेक्टी यूनिट (SAIL Refractory Unit)) विशाल शुक्ल ने सुबह 11 बजे सुरक्षा रैली को संयंत्र के मुख्य द्वार से झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली संयंत्र के मुख्य द्वार से शुरू होकर विभिन्न विभागों से होते हुए वर्क्स बिल्डिंग में समाप्त हुई।

ये खबर भी पढ़ें: अडानी के ACC सीमेंट प्लांट में मजदूर की मौत, मचा कोहराम

मुख्य महाप्रबंधक (सेल रिफ्रेक्टी यूनिट (SAIL Refractory Unit)) विशाल शुक्ल ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस रैली का उद्देश्य संयंत्र में कार्य कर रहे अधिकारियों, कर्मचारियों एवं ठेका श्रमिकों को सुरक्षित कार्यशैली के प्रति जागरूक करना है और निर्धारित एचओपी का पालन करते हुए सेफ्टी इक्विपमेंट जैसे हेलमेट, जूते, दस्ताने, चश्में आदि का उपयोग सही तरीके से करना है। सभी सुरक्षा मानकों का पालन से ही संयंत्र में होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है।

ये खबर भी पढ़ें: 59 बच्चों की मौत, चांदीपुरा वायरस गुजरात के बाद पहुंचा महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, बचाइए बच्चों को

उन्होंने इस पहल के लिए महाप्रबंधक (एचआर-सेल रिफ्रेक्टी यूनिट (SAIL Refractory Unit)) होमन कुमार साहू को बधाई दी एवं कहा कि इस तरह के आयोजन नियमित अंतराल पर किए जाने चाहिए, ताकि सभी श्रमिकों को सुरक्षा का पालन करने के लिए प्रेरित किया जा सके।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट से 5 अधिकारी और 19 कर्मचारी रिटायर

रैली का आयोजन मुख्य महाप्रबंधक (सेल रिफ्रेक्टी यूनिट (SAIL Refractory Unit)) विशाल शुक्ल के मार्गदर्शन में, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) होमन कुमार साहू के कुशल नेतृत्व में एवं महाप्रबंधक प्रभारी (संकर्म) मनोज जैन एवं सहायक महाप्रबंधक (मानव संसाधन) मधुसुधन राव के सहयोग से संपन्न हुआ।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSL NEWS: इंडियन आयल और बोकारो स्टील प्लांट में समझौता, गैस लाइन पर बड़ा कदम

इस सुरक्षा रैली में सहायक महाप्रबंधक (सेफ्टी/एनवायरमेंट) मृणाल टेम्भरे एवं सहायक प्रबंधक (सेफ्टी) अरुण तान्हाजी बारकुल, महाप्रबंधक प्रभारी (वित्त एवं लेखा) आरसी भोई, महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) एसके पलाडिया, महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) संदीप श्रीवास्तव, महाप्रबंधक (मेंटेनेंस) आरडी दुबे, प्रबंधक (मेंटेनेंस) शुभम किशोर मिश्रा, डॉ प्रियंका दास (क्षेत्रीय चिकित्सा अधिकारी) सहित जोजी मैथ्यू, विजय सिंह ठाकुर, अमितेष पुरोहित, चन्दन सिंह, डीएल राव, कार्तिक हाजरा, लोकेश परते, रामकली, प्रेमबाई तथा ठेका श्रमिकों ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन का 55वां बर्थ-डे, कटा केक, मना जश्न, यह है इतिहास