- सेल रेफ्रैक्टरी यूनिट भिलाई के मुख्य महाप्रबंधक विशाल शुक्ल के मार्गदर्शन में टीम भावना दिख रही।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के सेल रिफ्रैक्टरी यूनिट (SAIL Refractory Unit) ने भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के स्टील मेल्टिंग शॉप-III विभाग (Steel Melting Shop-III Department) में स्टील लैडल लाइफ में एक नया कीर्तिमान दर्ज किया है।
जानिए नई उपलब्धि क्या है?
इस अभियान में भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel plant) के स्टील मेल्टिंग शॉप-3 के लैडल क्रमांक-15 में अब तक की सेल रिफ्रैक्टरी यूनिट (SAIL Refractory Unit) की सर्वाधिक 116 हीट लेकर एक नया कीर्तिमान रचा गया। स्टील लैडल सेट की आपूर्ति ‘ सेल रिफ्रैक्टरी यूनिट ‘ द्वारा की गई। 27 मई 2025 को लैडल की कैपिटल रिपेयर की गयी थी।
ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट ED Works QC Trophy, 40 टीमों का जलवा
30 मई 2025 को लैडल में पहला हीट लिया गया था।
इस वित्तीय वर्ष की शुरुआत से ही सेल रिफ्रैक्टरी यूनिट (SAIL Refractory Unit) ने भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel plant) के स्टील मेल्टिंग शॉप-3 में लगातार लैडल में उच्च लाइफ अर्जित करते हुए लगभग 100 हीट लाइफ के वार्षिक औसत को बरक़रार रखा हुआ है।
ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला इस्पात संयंत्र के 7 कर्मचारियों की झोली में आया ये अवॉर्ड
भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन (Bhilai Steel Plant Management) ने कहा कि यह, ” सेल रिफ्रैक्टरी यूनिट (SAIL Refractory Unit), रिफ्रैक्टरी इंजीनियरिंग विभाग और स्टील मेल्टिंग शॉप- 3 के समर्पित और समन्वित प्रयासों के कारण महत्वपूर्ण उपलब्धि संभव हो पाई है । यह सेल बिरादरी के लिए बड़े गौरव की बात है कि उन्ही कि इकाई “सेल रिफ्रैक्टरी यूनिट” ने यह कीर्तिमान रचा।”
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट से जुड़े नए अधिकारियों का BSP Officers Association ने किया वेलकम
सेल रेफ्रैक्टरी यूनिट भिलाई (SAIL Refractory Unit Bhilai) के मुख्य महाप्रबंधक विशाल शुक्ल के मार्गदर्शन में सेल रिफ्रैक्टरी यूनिट टीम एवं रिफ्रैक्टरी इंजीनियरिंग विभाग ने ज़रूरत के अनुसार लैडल के विभिन्न जोन की मरम्मत की और स्टील लैडल के रिकॉर्ड लाइनिंग जीवन को प्राप्त करने के लिए अत्यधिक सावधानी के साथ लैडल की निगरानी की।
ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट के मजदूर उतरे सड़क पर, ESIC के नाम पर पल्ला झाड़ रहा प्रबंधन
इस प्रयास ने बढ़ी हुई लैडल उपलब्धता और बेहतर उत्पादकता के अमूर्त लाभों को सुनिश्चित किया। यह प्रयास उद्यमशील सेल रेफ्रैक्टरी यूनिट समूह द्वारा सेल संयंत्रों के उत्पादन की लागत को कम करने और तकनीकी-अर्थशास्त्र को और बेहतर बनाने के लिए की जा रही कई पहलों में से एक है।
ये खबर भी पढ़ें: रेलवे का सीनियर सेक्शन इंजीनियर 15 हजार की रिश्वित लेते रंगे हाथ धराया
इस कीर्तिमान को प्राप्त करने के लिए कार्यपालक निदेशक (सेल रिफ्रैक्टरी यूनिट) पीके रथ ने सेल रिफ्रैक्टरी यूनिट बिरादरी कि भूरी भूरी प्रशंसा की और भविष्य में नयी उपलब्धियां हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया।