SAIL Rourkela Steel Plant: ईडी वर्क्स कौशल उत्कृष्टता प्रतियोगित 2024 में 232 कर्मचारी, फर्स्ट आने पर मिलेगा ये तोहफा

SAIL Rourkela Steel Plant: 232 employees in ED Works Skill Excellence Competition in 2024, will get this gift if they come first
कौशल में उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करने और मान्यता देने कर्मचारियों के लिए वर्ष 2011-12 में इस पुरस्कार की शुरुआत की गई थी।
  • टर्नर, फिटर, हाइड्रोलिक्स तकनीशियन, वेल्डर, इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, सीओपीए और इंस्ट्रूमेंटेशन जैसी 8 श्रेणियों में 232 कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी)  (SAIL – Rourkela Steel Plant) में कार्यपालक निदेशक (संकार्य) कौशल उत्कृष्टता पुरस्कार-2024 के लिए आयोजित प्रतियोगिताओं में संयंत्र की विभिन्न इकाइयों के कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई में ‘फ्लाइट ऑफ स्टील स्कल्पचर’ लगभग तैयार, सिविक सेंटर में आप भी देखने आइएगा

कार्यबल की कौशल क्षमताओं का पता लगाने और उनके ज्ञान के आधार को समृद्ध करने के लिए स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 25 नवम्बर से 5 दिसंबर, 2024 तक आयोजित की गई।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ मंत्रिपरिषद का फैसला: विधानसभा सदस्य के वेतन, भत्ता और पेंशन संशोधन विधेयक के ड्राफ्ट को मंजूरी, विष्णु सरकार के ये भी फैसले

टर्नर, फिटर, हाइड्रोलिक्स तकनीशियन, वेल्डर, इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, सीओपीए और इंस्ट्रूमेंटेशन जैसी 8 विभिन्न श्रेणियों में कुल 232 कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।

ये खबर भी पढ़ें: फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तक पहुंचा FSNL मामला, कर्मचारियों-अधिकारियों की सेवा शर्तें रहेंगी बहाल

उल्लेखनीय है कि, कौशल में उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करने और मान्यता देने के लिए कर्मचारियों के लिए वर्ष 2011-12 में इस पुरस्कार की शुरुआत की गई थी।

विशेषतः विभिन्न ट्रेडों के प्रथम स्थान धारकों को सीआईआई कार्य-कौशल प्रतियोगिता में आरएसपी का प्रतिनिधित्व करने के लिए नामित किया जाएगा।