
- राउरकेला के आसपास के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया और स्थानीय लोगों से बातचीत की।
सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) (SAIL – Rourkela STeel Plant) के दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (एनसीएसटी) के सदस्य जातोयु हुसैन पहुंचे। गुरुवार को राउरकेला पहुँचने पर डीआइसी ने स्वागत किया।
ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला इस्पात संयंत्र: न्यू प्लेट मिल ने जीती वित्त वर्ष 2024-25 की चैंपियन ट्रॉफी
राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य जातोयु हुसैन के साथ डॉ. पी. कल्याण रेड्डी, निदेशक, एनसीएसटी भी थे। हवाई अड्डे पर उनका स्वागत निदेशक प्रभारी (आरएसपी) आलोक वर्मा, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन), आरएसपी तरुण मिश्र, अतिरिक्त जिलाधीश, राउरकेला आशुतोष कुलकर्णी और जिला प्रशासन और आरएसपी के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने किया।
आगमन के तुरंत बाद, सदस्य और अतिथि प्रतिनिधियों ने राउरकेला के आसपास के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया और स्थानीय लोगों से बातचीत की।
ये खबर भी पढ़ें: राज्यपाल रमेन डेका के सामने दुर्ग जिले के प्रशासनिक–पुलिस अफसरों की पेशी, पढ़िए डिटेल