सेल राउरकेला स्टील प्लांट के अधिकारी की बेटी ने शूटिंग चैंपियनशिप में जीता रजत पदक

SAIL Rourkela Steel Plant officers daughter won silver medal in shooting championship

नवोदित प्रतिभा ने तालचेर राइफल क्लब द्वारा आयोजित एक प्रतियोगिता में कांस्य पदक भी जीता था।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के डॉ. फ्लोरा हैदर और उप महाप्रबंधक (तकनीकी प्रकोष्ठ) मोहम्मद फ़राज़ अब्बासी की बेटी फातिमा अब्बासी ने द्वितीय ओडिशा राज्य ओपन निशानेबाजी चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर पिस्टल महिला स्पर्धा में दूसरा स्थान प्राप्त करके इस्पात नगरी का नाम रोशन किया है।

राज्य स्तरीय चैंपियनशिप का आयोजन ओडिशा राइफल एसोसिएशन द्वारा उत्कल कराटे स्कूल शूटिंग रेंज और कलिंगा स्टेडियम शूटिंग रेंज में 26 से 29 जून, 2025 तक किया गया था। इस नवोदित प्रतिभा ने तालचेर राइफल क्लब द्वारा आयोजित एक प्रतियोगिता में कांस्य पदक भी जीता था।

दिल्ली पब्लिक स्कूल, राउरकेला में दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली यह युवा प्रतिभा खेलों के प्रति गहरी रुचि रखती है और भविष्य में और अधिक नाम कमाने के लिए इस क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहती है।