- पीपीसी, हॉट स्ट्रिप मिल-2, ट्रैफिक एवं रॉ मटेरियल, आरएंडसी लैब आदि सहित सभी संबद्धित इकाइयों के सहयोग ने प्रमुख भूमिका निभाई।
सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) (SAIL – Rourkela Steel plant) के पाइप प्लांट (स्पाइरल वेल्डेड) ने 27 दिसम्बर को 1225 मिमी बाहरी व्यास और 12.5 मि.मी. दीवार मोटाई के 410 टन पाइप बनाकर एक दिन में नया उत्पादन रिकॉर्ड बनाया है।
ये खबर भी पढ़ें: BSP कोक ओवन में निर्भय होकर महिलाएं कर सकें काम, प्रबंधन ने दी ये जानकारी
इस उपलब्द्धि से मिल ने 15 सितंबर, 2023 को बनाए गए 403 टन के पिछले सर्वश्रेष्ठ एकल दिन के उत्पादन रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। पाइपों को सिलीगुड़ी नगर निगम के परियोजना कार्य में उपयोग के लिए मेसर्स पूजा एंटरप्राइजेज को दिया जाएगा।
एचएसएम-2 में आयोजित एक कार्यक्रम में निदेशक प्रभारी अतनु भौमिक ने पाइप प्लांट (स्पाइरल वेल्डेड) टीम को उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए सम्मानित किया। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक प्रभारी (वर्क्स) आलोक वर्मा, कार्यपालक निदेशक (परिचालन) बिस्वरंजन पलाई, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) अनिल कुमार, कार्यपालक निदेशक (खान) एमपी सिंह, कार्यपालक निदेशक (परियेाजनाएँ) सुदीप पाल चौधरी एवं विभागीय अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSP की GM पुष्पा एम्ब्रोस की किताब ‘फ्रॉम प्रिंसिपल्स टू प्रैक्टिस’
एस.डब्लू.पी.पी. टीम द्वारा इनपुट सामग्री की उपलब्धता के संबंध में सावधानीपूर्वक योजना बनाकर, रखरखाव एजेंसियों द्वारा क्रेन सहित सभी महत्वपूर्ण उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित कर, सुरक्षित कार्य प्रथाओं का पालन करके विभिन्न कार्य स्टेशनों में नियमित और ठेका श्रमिकों को नियुक्त करके यह कीर्तिमान हासिल किया है।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSP NEWS: बार एवं रॉड मिल के कर्मचारी-अधिकारी शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित
इस उपलब्धि को हासिल करने में पीपीसी, हॉट स्ट्रिप मिल-2, ट्रैफिक एवं रॉ मटेरियल, आरएंडसी लैब आदि सहित सभी संबद्धित इकाइयों के सहयोग ने प्रमुख भूमिका निभाई।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSP NEWS: बार एवं रॉड मिल के कर्मचारी-अधिकारी शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित