SAIL Rourkela Steel Plant ने उत्पादन बढ़ाने जापानी कंपनी से किया MoU साइन

  • 2 वर्ष की अवधि के ‍लि‍ए अत्‍याधुनिकहॉट स्ट्रिप मिल-2 के लिए 453 ऑपरेशनल एवं मेटिनेंस स्‍पेयर्स की आपूर्ति के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल (SAIL) राउरकेला इस्पात संयंत्र (Rourkela Steel Plant) द्वारा अत्याधुनिक हॉट स्ट्रिप मिल-2 के लिए ओएंडएम स्पेयर्स के लिए मित्सुबिशी कॉर्पोरेशन जापान के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bonus Meeting 2023: दिल्ली से आ रही बड़ी खबर, मीटिंग से पहले NJCS ने पलटी बाजी

राउरकेला इस्पात संयंत्र (Rourkela Steel Plant) (आरएसपी) और मित्सुबिशी कॉर्पोरेशन, जापान के बीच कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) के सम्‍मेलन कक्ष में 2 वर्ष की अवधि के ‍लि‍ए अत्‍याधुनिकहॉट स्ट्रिप मिल-2 के लिए 453 ऑपरेशनल एवं मेटिनेंस स्‍पेयर्स की आपूर्ति के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट की प्रतियोगिता में इन अधिकारियों-कर्मचारियों को मिला पुरस्कार

एमओयू पर सेल आरएसपी (SAIL RSP) की ओर से महाप्रबंधक प्रभारी (सामग्री प्रबंधन) करनैल सिंह विर्दी और मेसर्स मित्सुबिशी कॉरपोरेशन, जापान के महाप्रबंधक अरिहिरो नाकामुरा ने हस्ताक्षर किए। हस्ताक्षरित दस्तावेज़ का आदान-प्रदान सेल-आरएसपी के कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) एस.त्रिपाठी और मेसर्स मित्सुबिशी कॉरपोरेशन, जापान के हिदेहिको तेशिगावारा के बीच किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के तीसरी बार महासचिव बने वाई राजा राव, पढ़िए पदाधिकारियों के नाम

मेसर्स मित्सुबिशी कॉर्पोरेशन जापान (M/s Mitsubishi Corporation Japan) की अयाको तेराओ और मेसर्स गिन्नी सब्बरवाल वर्चुअल मोड (M/s Ginny Sabbarwal Virtual Mode) के माध्यम से समारोह में शामिल हुईं। समारोह में आरएसपी के कई मुख्य महाप्रबंधक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bonus Meeting 2023: संजीवा रेड्‌डी संग कई नेता पहुंचे दिल्ली, 40 हजार 500 से ऊपर बोनस मिलेगा या नहीं, फैसला मंगल को

महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) एम. श्रीनिवास, महाप्रबंधक, एचएसएम-2, आरके.सिंघल, महाप्रबंधक, एचएसएम-2, रंजीत कुजूर, महाप्रबंधक (वित्‍त एवं लेखा) अजय कुमार अग्रवाल, महाप्रबंधक (रोल शॉप) एमके.मुदाली, महाप्रबंधक‍ (पीडी)जी.बी मिश्र, महाप्रबंधक (परियोजना) एसके.दाश और सहायक प्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) आयात दीपक कुमार दास ने एमओयू को अंतिम रूप देने में सक्रिय भागीदारी निभाई थी।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL बोनस पर Durgapur Steel Plant में बवाल, प्रदर्शन करने वालों को नहीं मिला जॉब और हाजिरी