- कास्ट किया गया कुल 60,200 टन भार का क्रूड स्टील था। 309 हीट की पिछली सर्वश्रेष्ठ कास्टिंग रिकॉर्ड जनवरी 2024 में दर्ज की गयी थी।
सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (SAIL – Rourkela Steel plant) के स्टील मेल्टिंग शॉप-II (Steel Melting Shop) (एसएमएस-2) विभाग से सम्बंधित कंटीन्यूअस कास्टिंग मशीन -3 (सीसीएम-3) ने हीट के अब तक के सबसे लंबे क्रम की कास्टिंग में नया रिकॉर्ड बनाया है।
ये खबर भी पढ़ें: Big News: झारखंड के रामगढ़ कर्णपुरा कोयला खदान में मिली शेल गैस
यूनिट ने रिकॉर्ड अनुक्रम के दौरान 380 हीट की अब तक की सर्वश्रेष्ठ कास्टिंग दर्ज की है। इस अवधि के दौरान कास्ट किया गया कुल 60,200 टन भार का क्रूड स्टील था। 309 हीट की पिछली सर्वश्रेष्ठ कास्टिंग रिकॉर्ड (Best Casting Record) जनवरी 2024 में दर्ज की गयी थी।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ बिग न्यूज: 421 अभियंताओं को मिला वर्षों बाद समयमान वेतनमान
विशेषतः कास्टिंग ऑपरेशन 30 सितम्बर को 13:28 बजे शुरू हुई थी और 12 अक्टूबर को 9:55 में समाप्त हुआ जिसमें 11 दिन और 20 घंटे की कुल कास्टिंग अवधि थी I इस प्रभावशाली उपलब्धि के क्रम के दौरान कास्टर-3 ने पाँच ऑनलाइन आकार परिवर्तन किए, जिससे संचालन की लचीलापन और दक्षता का प्रदर्शन करते हुए 2200 x 250 मिमी पर 32 हीट, 2020 x 250 मिमी पर 142 हीट, 1850 x 250 मिमी पर 127 हीट, 1650 x 250 पर 11 हीट, 1600 x 250 मिमी पर 46 हीट, 1550 x 250 पर 22 हीट शामिल थे।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL NJCS में नहीं है खदान का प्रतिनिधित्व, दायर होने जा रहा परिवाद
टंडिश संचालन के संदर्भ में, टीम ने कुल 18 टंडिश का उपयोग करके 17 टंडिश फ्लाइंग हासिल की जिसकी औसतन संख्या 21.11 थी तथा प्रत्येक टंडिश औसतन 15 घंटे और 51 मिनट तक चली थी।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSP SMS 3 हादसा, पोस्टमार्टम, नौकरी पर बड़ा अपडेट
मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इंस्ट्रूमेंटेशन, अनुसंधान एवं नियंत्रण प्रयोगशाला (आरसीएल) और उत्पादन, योजना एवें नियंत्रण (पीपीसी) ने विभाग को लक्ष्य हासिल करने में मदद की।