- हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी रायपुर में दाखिला लिया, जहां से उन्होंने 11 स्वर्ण पदकों के साथ बीए, एलएलबी (ऑनर्स) उत्तीर्ण की।
सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के अधिकारी की बेटी ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (UPSC Civil Service Exam) में AIR 387वीं रैंक हासिल की है।
ये खबर भी पढ़ें : भिलाई टाउनशिप में समस्याओं का अंबार, BSP-BMS में इन मुद्दों पर सहमति बनी अबकी बार
सेल राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) (SAIL Rourkela Steel Plant ) के जीएम प्रभारी (स्टोर, निरीक्षण और एससी) एनआर रे चौधरी और भारती मोहंती की बेटी प्रियंका प्रियदर्शिनी ने अपनी उपलब्धियों से स्टील सिटी को गौरवान्वित किया है। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा-2023 में प्रियंका ने ऑल इंडिया रैंक 387वीं हासिल की है।
ये खबर भी पढ़ें : भिलाई टाउनशिप में समस्याओं का अंबार, BSP-BMS में इन मुद्दों पर सहमति बनी अबकी बार
स्टील सिटी राउरकेला (Steel City Rourkela Steel Plant) में जन्मी और पली-बढ़ी प्रियंका ने कार्मेल स्कूल से 10वीं और दिल्ली पब्लिक स्कूल, राउरकेला से 12वीं की पढ़ाई पूरी की थी।
ये खबर भी पढ़ें : BJP से सांसद विजय बघेल ने आखिर किया क्या है SAIL BSP कर्मियों के लिए, क्यों दे वोट…
इसके बाद उन्होंने सीएलएटी परीक्षा (CLAT Exam) उत्तीर्ण की और हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी रायपुर में दाखिला लिया, जहां से उन्होंने 11 स्वर्ण पदकों के साथ बीए, एलएलबी (ऑनर्स) उत्तीर्ण की। प्रियंका 2023 से स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड में असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं।