Suchnaji

SAIL RSP के सीनियर मैनेजर को संचार में उत्कृष्टता के लिए मिला चाणक्य पुरस्कार 2023

SAIL RSP के सीनियर मैनेजर को संचार में उत्कृष्टता के लिए मिला चाणक्य पुरस्कार 2023
  • वर्तमान में सीके शर्मा आरएसपी के निजी टीवी चैनल, राउरकेला स्टील टेलीविज़न (आरएसटीवी) का नेतृत्व कर रहे हैं।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (Rourkela Steel Plant) के जन संपर्क विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक सीके शर्मा को चाणक्य पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया है। पब्लिक रिलेशंस काउंसिल ऑफ इंडिया के 17वें ग्लोबल कम्युनिकेशन कॉन्क्लेव में प्रतिष्ठित चाणक्य पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया। उन्हें एक शानदार पुरस्कार समारोह में रक्षा पर संसदीय स्थायी समिति के अध्यक्ष जुएल ओरम से ‘आंतरिक मीडिया प्रबंधन में उत्कृष्टता’ के लिए पुरस्कार प्राप्त हुआ।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL Production-Productivity Meeting के बाद पहला आधिकारिक बयान, SAIL का Danger Game

चाणक्य पुरस्कार (Chanakya Award) सेल (SAIL), राउरकेला इस्पात संयंत्र (Rourkela Steel Plant) के जनसंपर्क में तीन दशकों से अधिक की समर्पित सेवा की मान्यता है। अपने पूरे करियर के दौरान श्री शर्मा ने जनसंपर्क के विभिन्न पहलुओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, जिसमें आरएसटीवी के लिए दैनिक आधार पर तीन भाषाओं में दैनिक समाचार, वृत्तचित्र और लघु फिल्मों की तैयारी, स्वास्थ्य फाइलें, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सोशल मीडिया हैंडल का प्रबंधन, मीडिया और इवेंट प्रबंधन सँभालने जैसे कुछ कार्य शामिल हैं।

ये खबर भी पढ़ें :  Bhilai के 1 लाख मकानों पर लगेगा डिजिटल डोर नंबर, QR कोड में मकान मालिक की होगी कुंडली, एमओयू साइन

वर्तमान में सीके शर्मा (CK Sharma) आरएसपी (RSP) के निजी टीवी चैनल, राउरकेला स्टील टेलीविज़न (आरएसटीवी) का नेतृत्व कर रहे हैं, जिसे देश में औद्योगिक संस्था के लिए पहला कैप्टिव केबल टेलीविज़न नेटवर्क होने का गौरव प्राप्त है। यह सम्मान श्री शर्मा के अपने पेशे के प्रति समर्पण और प्रतिबद्धता का जीता जागता प्रमाण है।

 ये खबर भी पढ़ें :  SAIL Bhilai Steel Plant: क्रूड स्टील से लेकर रेल पटरी, प्लेट तक के प्रोडक्शन में लंबी छलांग

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117