- SAIL ने FY’23 की तुलना में FY’24 में हॉट मेटल उत्पादन में 6% की वृद्धि, कच्चे इस्पात उत्पादन में 5% की वृद्धि और बिक्री योग्य स्टील उत्पादन में 7% की वृद्धि दर्ज की।
सूचनाजी न्यूज, नई दिल्ली। इस्पात मंत्रालय के तहत एक महारत्न सार्वजनिक क्षेत्र इकाई स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) ने वित्तीय वर्ष 2023-24 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस दौरान हॉट मेटल, क्रूड स्टील और बिक्री योग्य स्टील में अपना अब तक का उच्चतम वार्षिक उत्पादन मील का पत्थर हासिल किया है।
ये खबर भी पढ़ें : SAIL Biometric: बोकारो स्टील प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस में बायोमेट्रिक पर बवाल
SAIL ने FY’23 की तुलना में FY’24 में हॉट मेटल उत्पादन में 6% की वृद्धि, कच्चे इस्पात उत्पादन में 5% की वृद्धि और बिक्री योग्य स्टील उत्पादन में 7% की वृद्धि दर्ज की।
वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए, सेल ने 20.5 मिलियन टन (एमटी) हॉट मेटल, 19.2 एमटी कच्चे स्टील और 18.4 एमटी बिक्री योग्य स्टील के उत्पादन के आंकड़े हासिल किए।
ये खबर भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर में वोटिंग का समय तय
कंपनी ने वित्त वर्ष 24 के दौरान 17.1 मीट्रिक टन की अपनी अब तक की उच्चतम बिक्री मात्रा हासिल की, जो पिछले साल की तुलना में 5% से अधिक की वृद्धि दर्ज करती है।
सेल के अध्यक्ष अमरेंदु प्रकाश ने इस उत्कृष्ट प्रदर्शन का श्रेय इस्पात बाजार में बढ़ती मांग के साथ कंपनी के रणनीतिक तालमेल को दिया। उन्होंने बदलती बाजार आवश्यकताओं के प्रति उत्तरदायी रहते हुए कंपनी की उत्पादन क्षमताओं को और बढ़ाने की सेल की प्रतिबद्धता पर जोर दिया।