राउरकेला इस्पात संयंत्र के 27 कर्मचारी-अधिकारी को ‘सेल शाबाश’ पुरस्कार

'SAIL Shabash' award to 27 employees and officers of Rourkela Steel Plant
सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र के हॉट स्ट्रिप मिल-2 के 27 कर्मचारी विभिन्न अभिनव कार्यों के लिए ‘सेल शाबाश’ योजना के तहत पुरस्‍कृत।
  • 6 अधिकारियों और 21 कर्मचारियेां को पुरस्कार प्रदान किए।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) (Rourkela Steel Plant) के 27 कर्मचारियों को हॉट स्ट्रिप मिल-2 (Hot Strip Mill  – 2) सम्‍मेलन कक्ष में आयोजित एक समारोह में उनके अभिनव प्रयासों के लिए ‘सेल शाबाश’ योजना के तहत पुरस्‍कृत किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL NEWS: राउरकेला इस्पात संयंत्र में Sustainable Steel Production पर मंथन

मुख्‍य महा प्रबंधक (एच.एस.एम.-2 एवं अक्‍जीलैरी) सुब्रत कुमार ने विभाग के 6 अधिकारियों और 21 कर्मचारियेां को पुरस्कार प्रदान किये। इस अवसर पर अनुभाग प्रमुख महा प्रबंधक (ऑपरेशन) डी.के.यादव, महा प्रबंधक (विद्युत) रंजित कुजूर, महा प्रबंधक (मेकानिकल) एस.सोरेन और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL NEWS: राउरकेला इस्पात संयंत्र में Sustainable Steel Production पर मंथन

श्री कुमार ने पुरस्कार विजेताओं के अभिनव प्रयासों की सराहना की और सभी से इसका अनुकरण करने का आग्रह किया। जिन पुरस्कार विजेताओं को प्रतीकात्मक उपहारों के साथ प्रशंसा पत्र प्राप्त हुआ उनमें सहायक महा प्रबंधक राजीब कुमार महां‍तो, ओ.सी.टी., नानी गोपाल दास, ओ.सी.टी., अमित कुमार, उप प्रबंधक, अरुणा कुमार महालिक, सहायक रोलर, स्वदेश रंजन साहू, ओ.सी.टी., क्षीरसिंधु कालो, ओ‍.सी.टी., झाड़ेश्वर ओराम, ओ.सी.टी., राजेंद्र हेम्ब्रम, ओ.सी.टी., प्रफुल्ल सुरेश गेदाम, उप प्रबंधक विश्वनाथ मुर्मू, उप प्रबंधक, भक्तहरि महापात्र, वरिष्ठ तकनीशियन, सौम्या रंजन सेनापति, ओ.सी.टी., शक्तिकांत दलेई, वरिष्ठ तकनीशियन, प्रशांत कुमार पात्र, वरिष्ठ तकनीशियन, सुरई माझी, ओ.सी.टी., पप्पू कुमार राम, सेमी स्‍कि‍ल्‍ड वार्कर, श्याम चरण सिंह, ओ.सी.टी., पिंटू कुमार, कनिष्‍ठ प्रबंधक, रतिकांत राउतराय, ओ.सी.टी., चुमाबती टोप्पो, सीनियर तकनीशियन, अमित कुमार, ओ.सी.टी., शोभन कात्रोथ नायक, ओ.सी.टी., ई नागेश्वर राव, ए.सी.टी., प्रशांत कुमार, ओ.सी.टी., बी.एस.एस.ए.के. कुसुमांची, सेमी स्‍कि‍ल्‍ड वार्कर, मोहित तांती और सहायक प्रबंधक मनीष रंजन ओट्टा शामिल थे।

ये खबर भी पढ़ें: कोल इंडिया का 50वां स्थापना दिवस: 1975-76 में कर्मचारी 6.75 लाख थे, आज 2.25 लाख और उत्पादन 89 एमटी था, आज 773 एमटी

समारोह का संचालन वरिष्ठ प्रबंधक (एच.एस.एम.-2) अनूप अग्रवाल ने किया। यह योजना सेल के ई-7 ग्रेड तक के सभी नियमित कर्मचारियों के लिए लागू है।

ये खबर भी पढ़ें: कोल इंडिया का 50वां स्थापना दिवस: 1975-76 में कर्मचारी 6.75 लाख थे, आज 2.25 लाख और उत्पादन 89 एमटी था, आज 773 एमटी