- भिलाई स्टील प्लांट (सेल) के एसएमएस 3 लेडल नंबर 30 में 148 हीट की सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ लैडल लाइफ़ प्राप्त।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल एसआरयू भिलाई ने एक बार फिर उत्कृष्टता की नई मिसाल कायम की है। भिलाई स्टील प्लांट (सेल) के एसएमएस 3 लेडल नंबर 30 में 148 हीट की सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ लैडल लाइफ़ प्राप्त कर एसआरयू ने एक उल्लेखनीय मील का पत्थर स्थापित किया है।
यह उपलब्धि एसएमएस 3 के 120 हीट के पिछले सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड (लेडल नंबर 32, सीसीपीएल, टीएलएम 16.10.2025) को पार करते हुए हासिल की गई है। स्टील लैडल सेट की आपूर्ति सेल रिफ्रैक्टरी यूनिट द्वारा की गई। 20 अगस्त 2025 को लैडल की कैपिटल रिपेयर की गयी थी। 23 अगस्त, 2025 को लैडल में पहला हीट लिया गया था।
इस उपलब्धि से एसआरयू ने बीएसपी (एसएमएस-2 एवं एसएमएस-3 को मिलाकर) के पिछले सर्वश्रेष्ठ स्टील लैडल लाइफ 140 हीट्स (लेडल नंबर 34, एसआरयू टीएलएम एसएमएस 2 दिनांक-07.08.2025) के रिकॉर्ड को भी पार कर लिया है।
सेल रेफ्रैक्टरी यूनिट भिलाई के मुख्य महाप्रबंधक विशाल शुक्ल के मार्गदर्शन में सेल रिफ्रैक्टरी यूनिट टीम एवं रिफ्रैक्टरी इंजीनियरिंग विभाग ने ज़रूरत के अनुसार लैडल के विभिन्न जोन की मरम्मत की और स्टील लैडल के रिकॉर्ड लाइनिंग जीवन को प्राप्त करने के लिए अत्यधिक सावधानी के साथ लैडल की निगरानी की। इस उपलब्धि में एसएमएस – 3 शॉप एवं रिफ्रेक्टरी इंजीनियरिंग विभाग का भी भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ।
एसआरयू परिवार इस अवसर पर एसएमएस 3 के मुख्य महाप्रबंधक त्रिभुवन बैठा तथा रिफ्रेक्टरी इंजीनियरिंग विभाग के मुख्य महाप्रबंधक प्रोसेनजीत दास के मार्गदर्शन एवं सहयोग के लिए तहेदिल से आभार व्यक्त किया है। यह उपलब्धि एसआरयू की टीम भावना, तकनीकी दक्षता और सतत गुणवत्ता सुधार के प्रति समर्पण का प्रतीक है।
इस कीर्तिमान को प्राप्त करने के लिए कार्यपालक निदेशक (सेल रिफ्रैक्टरी यूनिट) पीके रथ ने सेल रिफ्रैक्टरी यूनिट बिरादरी कि भूरि-भूरि प्रशंसा की और भविष्य में नयी उपलब्धियां हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया।













