सेल हड़ताल मीटिंग: बहुमत के आधार पर एनजेसीएस समझौता अवैध, हड़ताल वापसी पर बैठक जारी…

SAIL strike meeting NJCS agreement illegal on the basis of majority, doubt on strike…
केंद्रीय मुख्य श्रमायुक्त ने सेल प्रबंधन और एनजेसीएस यूनियनों के साथ बैठक की। प्रबंधन पर यूनियनों ने लगाए गंभीर आरोप।
28 अक्टूबर को सेल के सभी प्लांट और खदान में हड़ताल प्रस्तावित।
यूनियन ने कहा जब तक प्रबंधन लिखित में वादा नहीं करता, तब तक हड़ताल वापस नहीं होगी।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल कर्मचारियों की हड़ताल होगी या नहीं, इस पर मंथन चल रहा है। केंद्रीय मुख्य श्रमायुक्त ने सेल प्रबंधन और एनजेसीएस यूनियनों की बैठक बुलाई। बैठक में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। दोपहर सवा 3 बजे बैठक शुरू हुई, जो सवा 7 बजे तक जारी है।

मुख्य श्रम आयुक्त महोदय ने दोनों पक्षों के साथ संयुक्त रूप से चर्चा की, जिसमें काफी तर्क वितर्क हुआ। तत्पश्चात कर्मचारी प्रतिनिधियों के साथ उन्होंने अलग से बैठक की, जिसमें कर्मचारियों की ओर से सीटू के ललित मिश्र ने एनजेसीएस की स्थापना से लेकर अब तक चली आ रही सर्वसम्मति से निर्णय लेने की पूरी पार्टी से अवगत कराया, जो एनजेसीएस के हर समझौता में उल्लेखित है।

ये खबर भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव, कर्मचारी पेंशन योजना 1995 और 7500 रुपए न्यूनतम पेंशन पर भीतर की बात

इस पर मुख्य श्रम आयुक्त ने कहा कि जब एनजेसीएस के हर समझौते में इस परिपाटी का उल्लेख है तो बहुमत के आधार पर किया गया समझौता अवैध है। इस पर सीटू नेता ने कहा कि हम जानते हैं यह अवैध है। किंतु कर्मियों की एकता बनाए रखने के लिए हम लगातार यह कोशिश कर रहे हैं कि किसी तरह उद्योग के हित में कोई आम सहमति बने।

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 पेंशनभोगियों के पास खुश होने के लिए कुछ भी नहीं…

सीटू नेता ने स्पष्ट बता दिया कि जब तक प्रबंधन 39 महीने का एरियर्स उन सभी कर्मियों को जो नौकरी में है तथा जो इस वेतन समझौता अवधि के दौरान सेवानिवृत हुए हैं, को भुगतान करने की तिथि की घोषणा, बोनस के लिए बनाए गए भ्रामक फार्मूला को बदलने तथा अन्य सभी मुद्दों का निश्चित समय अवधि के अंदर निराकरण करने, तथा ठेका कर्मियों के वेतन में वृद्धि का स्पष्ट रूप से लिखित आश्वासन Form H में नहीं देती तब तक हड़ताल वापस लेने पर विचार नहीं किया जा सकता है।

ये खबर भी पढ़ें: Crude Steel Production: चीन, भारत और जापान का ग्राफ गिरा, पाकिस्तान दूर तक नहीं