
अधिशासी निदेशक पवन कुमार ने यूनियन नेताओं को आश्वासन दिया है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल हड़ताल (SAIL Strike) की सजा के रूप कर्मचारियों का प्रमोशन रोका गया है। अब इस पर सकारात्मक पहल शुरू हो गई है। संयुक्त यूनियन के साथ बातचीत के दौरान भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के ईडी एचआर पवन कुमार ने आश्वासन दिया है कि किसी भी कर्मचारी का संवैधानिक अधिकार नहीं मारा जाएगा। उच्च प्रबंधन जल्द ही ठोस निर्णय लेगा। वहीं, यूनियनों ने कहा कि प्रबंधन तैयार हो गया है। जिन कर्मचारियों का प्रमोशन रोका गया है, उसे बहाल किया जाएगा।
अधिशासी निदेशक मानव संसाधन पवन कुमार के साथ संयुक्त यूनियन की बैठक हुई, जिसमें यूनियन ने कहा कि जिन कर्मचारियों का प्रमोशन रोका गया हैञ उन्हें 31 दिसंबर 2024 से प्रमोशन दिया जाए।
ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट: ब्लास्ट फर्नेस में रिकॉर्ड हॉट मेटल का प्रोडक्शन
हड़ताल कर्मचारियों को संवैधानिक अधिकार है और जो हड़ताल हुई है वह शांतिपूर्ण हड़ताल थी। जिस तरह से इनका प्रमोशन रोका गया है, वह प्रतिशोधात्मक कार्रवाई है। इससे भविष्य में संयंत्र पर गंभीर नकारात्मक परिणाम होंगे।
अधिशासी निदेशक पवन कुमार ने यूनियन नेताओं को आश्वासन दिया कि हम इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार कर जल्दी सकारात्मक निर्णय लेंगे। हम नहीं चाहते कि किसी कर्मचारी के साथ अन्याय हो।
बैठक में संयुक्त यूनियन के संयोजक व इंटक महासचिव वंश बहादुर सिंह, पूरन वर्मा, बीएमएस से चन्ना केशवलू, वशिष्ठ वर्मा, सीटू से जगन्नाथ त्रिवेदी, एसपी डे, एटक से विनोद सोनी, विनय मिश्रा, एचएमएस से प्रमोद मिश्रा, हरिराम यादव, एक्टू से बृजेंद्र तिवारी, जेएल कुर्रे, लोईमू से सुरेंद्र मोहंती, कुमार भारद्वाज, स्टील वर्कर्स यूनियन से संजय गुप्ता और प्रबंधन की तरफ से मुख्य महाप्रबंधक संदीप माथुर, महाप्रबंधक जेएन ठाकुर, एसके सोनी, आर रंजनी, संजय द्विवेदी एवं विकास चंद्रा शामिल थे।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL Rourkela Steel Plant: महिला अधिकारियों में नेतृत्व क्षमता बढ़ाने का खास मंत्र