- हड़ताल का गुस्सा कर्मचारियों का प्रमोशन रोक कर उतारा बंद करे प्रबंधन।
- संयुक्त ट्रेड यूनियन उग्र कदम उठाने हेतु बाध्य होगी, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन की होगी।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। 28 अक्टूबर 2024 को सेल व्यापी हड़ताल में शामिल बीएसपी कर्मियों का प्रमोशन रोकने का मामला तूल पकड़ रहा है। प्रमोशन से रोकने के खिलाफ लगातार प्रबंधन पर दबाव डाला जा रहा है। ईडी वर्क्स से मुलाकात का समय नहीं मिला। अब संयुक्त यूनियन ने बीएसपी के ईडी एचआर पवन कुमार को ज्ञापन सौंपा है। डायरेक्टर इंचार्ज अनिर्बान दासगुप्ता और चीफ लेबर कमिशनर सेंट्रल को कॉपी दी गई है।
28 अक्टूबर 2024 को पूरे सेल में वेतन समझौता के लंबित मुद्दों के लिए एनजेसीएस में शामिल सभी यूनियनों द्वारा हड़ताल का आह्वान किया गया था। इसी कड़ी में भिलाई इस्पात संयंत्र यूनिट में भी एनजेसीएस एवं स्थानीय यूनियनों ने मिलकर हड़ताल का आह्वान किया था।
बड़ी संख्या में बीएसपी कर्मचारी (BSP Employee) भी इस हड़ताल में शामिल हुए। 28 अक्टूबर 2024 के हडताल के पश्चात्त भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन द्वारा प्रतिशोधात्मक कार्रवाई करते हुए हडताल में शामिल कर्मचारियों का नाम, सेफ्टी सर्कल, क्वालिटी सर्कल एवं नेहरू अवार्ड से हटा दिया गया, जिसके विरोध में संयुक्त यूनियन द्वारा एक पत्र आपको 17-12-2024 को महाप्रबंधक (एच आर आईआर) के माध्यम से दिया गया था।
दिसबर 2024 की डीपीसी में 28 अक्टूबर 2024 की वैधानिक हड़ताल में शामिल कई कर्मचारियों को प्रतिशोधात्मक कार्रवाई के तहत प्रमोशन, अपग्रेडेशन से वंचित कर दिया गया है। इस सबंध में संयुक्त ट्रेड यूनियन प्रबंधन से चर्चा कर समाधान निकालने का लगातार प्रयास कर रहा था, लेकिन अभी तक चर्चा के लिए समय नहीं दिया।
प्रमोशन रोकने की कार्रवाई को आई.डी. एक्ट 1947 के 5th शेडयूल के सेक्शन 2(ra) /4 के अनुसार Unfair Labour Practice माना गया है। संयुक्त ट्रेड यूनियन माँग करता है कि जिन कर्मचारियों का प्रमोशन/अपग्रेडेशन रोका गया है, उन्हें दिसंबर 2024 डी.पी.सी. के अनुसार आर्थिक लाभ देते हुए जल्द प्रमोशन दिया जाए। अन्यथा संयुक्त ट्रेड यूनियन उग्र कदम उठाने हेतु बाध्य होगी, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन की होगी।
इस दौरान संयुक्त यूनियन के संयोजक वंश बहादुर सिंह, बीएमएस से वशिष्ठ वर्मा, प्रदीप पाल, वेंकट रमैया, इंटक से वंश बहादुर सिंह, पूरन वर्मा, एस रवि, राजकुमार, एटक से विनोद कुमार सोनी, विनय कुमार मिश्रा, सीटू से जगन्नाथ त्रिवेदी, विजय जांगड़े, एचएमएस से प्रमोद कुमार मिश्रा, आदित्य माथुर, एक्टू से जेएल कुर्रे, लोईमू से सुरेंद्र मोहंती, डीके सोनी, बीबी सिंह, स्टील वर्कर्स यूनियन से संजय गुप्ता आदि उपस्थित थे।