- 2 अगस्त को मुख्य सतर्कता अधिकारी एसएन गुप्ता प्लानिंग इंजीनियर्स को भी संबोधित करेंगे। अन्य बैठकों में शामिल होंगे।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल (SAIL ) के मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) एसएन गुप्ता बोकारो स्टील पहुंचे। उनके आगमन पर बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) के शीर्ष प्रबंधन के साथ निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने बोकारो निवास में उनका स्वागत किया।
एसएन गुप्ता ने जैविक उद्यान में वृक्षारोपण किया तथा जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। तदुपरांत, बोकारो निवास में बीएसएल के सतर्कता विभाग द्वारा सेल के सतर्कता विभाग के अधिकारियों आयोजित दो दिवसीय LEO (लर्निंग फ्रॉम इच अदर) कार्यशाला में श्री गुप्ता बी एस एल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी के साथ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट ED Works QC Trophy, 40 टीमों का जलवा
इस दौरान उन्होंने बीएसएल सतर्कता विभाग के ई-विजिल मॉड्यूल का उदघाटन भी किया. उल्लेखनीय है कि LEO कार्यशाला में सेल के विभिन्न संयंत्र एवं यूनिट के सतर्कता विभाग के अधिकारी शामिल हो रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला इस्पात संयंत्र के 7 कर्मचारियों की झोली में आया ये अवॉर्ड
अपने बोकारो दौरे के क्रम में श्री गुप्ता ने बीएसएल के इस्पात भवन स्थित मॉडल कक्ष में प्लांट के ले-आउट और उत्पादन प्रक्रिया की जानकारी ली। इस दौरान बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी सहित अधिशासी निदेशक, बीएसएल के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एसीवीओ) ज्ञानेश झा एवं अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे। इसके उपरान्त उन्होंने बोकारो स्टील प्लांट के कोक ओवन, ब्लास्ट फर्नेस, एसएमएस-II & सीसीएस, और कोल्ड रोलिंग मिल-III जैसे कुछ प्रमुख इकाइयों का भ्रमण किया और उत्पादन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी ली।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट से जुड़े नए अधिकारियों का BSP Officers Association ने किया वेलकम
उन्होंने बोकारो निवास में बीएसएल के अधिशासी निदेशक, मुख्य महाप्रबंधक और विभागाध्यक्ष स्तर के अधिकारियों से बैठक की। 2 अगस्त को मुख्य सतर्कता अधिकारी एसएन गुप्ता बीएसएल के प्लानिंग इंजीनियर्स को भी संबोधित करेंगे, साथ ही अन्य बैठकों में शामिल होंगे।
ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट के मजदूर उतरे सड़क पर, ESIC के नाम पर पल्ला झाड़ रहा प्रबंधन