समीर कांत माथुर ने संभाली South East Central Railway के CPRO की कुर्सी

  • समीर कान्त माथुर भारतीय रेलवे इंजीनियरिंग सेवा (आईआरएसई) के 2011 बैच के अधिकारी है।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। समीर कान्त माथुर ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) का पदभार ग्रहण कर लिया है।

ये खबर भी पढ़ें Big Breaking News: SAIL बायोमेट्रिक सिस्टम फेल होने का दावा, Bhilai Steel Plant में मोबाइल की फोटो से लग रही अटेंडेंस, मचा हड़कंप

समीर कान्त माथुर ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) का पदभार मंगलवार को विकास कुमार कश्यप से ग्रहण किया। विकास कुमार कश्यप की पदस्थापना परिचालन विभाग, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में की गई है।

ये खबर भी पढ़ें भिलाई स्टील प्लांट: टाउनशिप के अनफिट ब्लॉक से 61 कब्जेदार बाहर, खिड़की-दरवाजा और तोड़ा टॉयलेट

समीर कान्त माथुर भारतीय रेलवे इंजीनियरिंग सेवा (आईआरएसई) (Indian Railway Engineering Service (IRSE)) के 2011 बैच के अधिकारी है। माथुर वर्तमान में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के उप महाप्रबंधक (सा.) के पद पर पदस्थ हैं एवं वह उप महाप्रबंधक (सा.) के साथ मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी का कार्यभार भी देखेंगे।

ये खबर भी पढ़ें बोकारो जनरल हॉस्पिटल: आंखों के इलाज के लिए आई लेटेस्ट मशीन

इधर-रेलवे फाटक कर हो रहा मरम्मत कार्य

इधर-समपार फाटक क्रमांक 378 निपनिया रेलवे समपार फाटक पर मरम्मत के लिये सड़क यातायात बंद रहेगा। रायपुर रेल मंडल के निपनिया समपार फाटक क्रमांक 378 (किमी.749/14-16) में 16.07.2024 जुलाई 2024 दिन मंगलवार सुबह 08:00 बजे से बंद कर दिया गया है।

यह 17.07.2024 बुधवार शाम 05:00 तक के लिए आवश्यक मरम्मत कार्य के कारण समपार फाटक से वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। समपार फाटक की मरम्मत करना रेल यातायात व यात्रियों की संरक्षा की दृष्टि से अति आवश्यक हैं।