सरस्वती पूजा 2024: वसंत पंचमी पर राउरकेला स्टील प्लांट के कार्मिक और स्कूली बच्चे आनंदमय उत्साह और श्रद्धा में डूबे

  • कार्यपालक निदेशक (वर्क्‍स) ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इस्पात इंग्लिश मीडियम स्कूल, सेक्टर-20, इस्पात विद्या मंदिर, सेक्टर-19 और इस्पात इंग्लिश मीडियम स्कूल, सेक्टर-22 में पूजा की।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। वसंत पंचमी के अवसर पर इस्पात नगरी के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के साथ-साथ अन्य संगठनों में भी हर्षोल्लास के साथ सरस्वती पूजा मनाई गई।

ये खबर भी पढ़ें : पेंशन नियम: ग्रेच्युटी के पैसे से सरकारी बकाया का समायोजन और वसूली

दीपिका महिला संघति की अध्‍यक्षा सीमा देब भौमिक, कार्यपालक निदेशक (वर्क्‍स), एस.आर.सूर्यवंशी, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) सोमनाथ त्रिपाठी, कार्यपालक निदेशक (एम.एण्‍ड एच.एस.) डॉ. बी.के.होता, कार्यपालक निदेशक (खान), आलोक वर्मा, कार्यपालक निदेशक (वित्‍त एवं लेखा) एके.बेहुरिया, डी.एम.एस. की सभी उपाध्‍यक्षा, डॉ. सुष्मिता दास, प्रभाती मिश्र, नम्रता वर्मा ने पूजा समारोह में शामिल हुईं।

ये खबर भी पढ़ें : Pension News: पेंशनभोगियों पर ताज़ा रिपोर्ट, पढ़िए डिटेल

दीपिका इस्पात शिक्षा सदन, सेक्टर-18 में देवी को पुष्पांजलि अर्पित की। बाद में कार्यपालक निदेशक (वर्क्‍स) ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इस्पात इंग्लिश मीडियम स्कूल, सेक्टर-20, इस्पात विद्या मंदिर, सेक्टर-19 और इस्पात इंग्लिश मीडियम स्कूल, सेक्टर-22 में पूजा की।

इस्पात नगरी के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में भी सरस्वती पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाई गई, जिसमें बड़ी संख्या में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

ये खबर भी पढ़ें : Breaking News: भिलाई स्टील प्लांट में सड़क हादसा, मजदूर ICU में भर्ती, देखिए वीडियो

उल्लेखनीय है कि देवी सरस्वती को ज्ञान, कला, संगीत और रचनात्मकता के अन्य सभी रूपों की देवी माना जाता है। इस दिन छात्र किताबों, कॉपियों और कलमों की भी पूजा करते हैं जबकि संगीतकार अपने वाद्ययंत्रों की पूजा करते हैं और चित्रकार अपने पेंट-ब्रश और रंगों की पूजा करते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट के इन कर्मचारियों को मिला कर्म शिरोमणि अवॉर्ड