
- विश्वविद्यालय की मेरिट लिस्ट में डिपार्टमेंट की छात्रा दीपाली साहू ने छठा व मेघा साहू ने नौवां स्थान प्राप्त कर डिपार्टमेंट का मान बढ़ाया है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। कल्याण पीजी महाविद्यालय भिलाई (Kalyan PG College) में केमिस्ट्री डिपार्टमेंट (Chemistry Department) के केमिकल सोसाइटी द्वारा शासकीय नौकरी के लिए प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता कैसे प्राप्त करें विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि व वक्त के रूप में दिग्विजय कुमार, सहायक कुलसचिव हेमचंद यादव विश्विद्यालय रहें। और विशिष्ट अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विनय शर्मा व उप परिचय डॉ लखन चौधरी जी उपस्थित रहे।
डॉ. लखन चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि पढ़ाई के बाद सबकी योजना होती है शासकीय सेवा प्राप्त करना। साथ ही सामाजिक सरोकार की बात कही की जो हमने पाया है उसको समाज के अन्य लोगो तक भी पहुंचने की जिमेदारी की याद दिलाई।
ये खबर भी पढ़ें: राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड: राष्ट्रीय इस्पात नीति 2017 और आरआईएनएल का जीवनदान
डॉ. विनय शर्मा ने कहा कि जीवन में अनुशासन का बहुत बड़ा महत्व है किसी भी कार्य को करने के लिए मेहनत के साथ साथ अनुशासीत कार्ययोजना बना कर किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता प्राप्त किया जा सकता है। दिग्विजय कुमार ने अपने वक्तव्य में बताया कि किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए पढ़ने से ज्यादा है कि क्या नहीं पढ़ना है, वह पता रहना चाहिए।
इसके साथ ही जो पढ़ रहें है, उसकी विषय वस्तु की जानकारी कितनी सत्य है। उसके स्रोत के बारे में जानकर एक कार्ययोजना बना कर पढ़ाई करना चाहिए, जिससे सफलता की संभावना बढ़ जाती है और उन्होंने विषय वार पुस्तकों की भी जानकारी प्रदान की और छात्रों के उज्वल भविष्य और सफलता के लिए शुभकामनाएं प्रदान की।
विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नरेश देशमुख (Head of Department Dr. Naresh Deshmukh) सभी अतिथियों का परिचय देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा घोषित मेरिट लिस्ट में डिपार्टमेंट की छात्रा दीपाली साहू ने छठा व मेघा साहू ने नौवां स्थान प्राप्त कर डिपार्टमेंट का मान बढ़ाया है।
कार्यक्रम का संचालन सहा प्रध्यापक थानेश्वर साहू ने किया इस कार्यक्रम में विभाग के सहा प्रध्यापक रुचि तिवारी, प्राची वर्मा, गोपाल देशमुख लैब अटेंडेंट श्रीकांत व एमएससी के सभी स्टूडेंट्स उपस्थित रहे।