
- एमके अभिमन्यु-केंद्रीय कमेटी अध्यक्ष ने कहा कि बाबा साहब ने कहा था मैं इस कारवां को बहुत ही मुश्किल से यहां तक लेकर आया हूं। अगर तुम इसे आगे नहीं ले जा सकते तो पीछे मत जाने देना।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट एससी-एसटी इम्प्लाइज एसोसिएशन की ओर से भिलाई के डॉ अंबेडकर भवन में भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई।
ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant: रंग के आधार पर फटाफट कर रहे अनफिट मकान को फिट और फिट को अनफिट
कार्यक्रम की अध्यक्षता भिलाई इस्पात संयंत्र एससी-एसटी इम्पलाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद रामटेके एवं संचालन महासचिव संतोष ठाकुर ने किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुनील रामटेके, एमके अभिमन्यु-अध्यक्ष सेल एससी-एसटी इम्पलाइज फेडरेशन केंद्रीय कमेटी नई दिल्ली सह बोकारो यूनिट ने कैंडील जलाकर और बाबा साहब को माला पहनकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
ये खबर भी पढ़ें: सेल रिफ्रेक्ट्री यूनिट भिलाई के 5 अधिकारी व 1 कर्मचारी को मिला शाबाश पुरस्कार
सुनील कुमार रामटेके ने कहा कि बाबा साहब की देन है कि सरकारी नौकरी में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला, ओबीसी और अल्पसंख्यक को प्रतिनिधित्व मिला है। आज जो महिला देश के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और बड़े-बड़े पदों पर पहुंच रही हैं। यह भारतीय संविधान और बाबा साहब की देन है। बाबा साहब ने हिंदू कोड बिल पास नहीं होने पर उन्होंने देश के सभी महिलाओं और ओबीसी के लिए कानून मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिए।
बाबाराव मुन कार्यकारी अध्यक्ष केंद्रीय कमेटी ने कहा कि कर्मचारियों को 14 घंटा जो ड्यूटी कराया जाता था, 8 घंटा ड्यूटी सुनिश्चित किया। साप्ताहिक छुट्टी, साथ ही महिलाओं के लिए बहुत तरह की सुविधा उपलब्ध कराए।
ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट में Green Heaven Garden, DIC-ED के पड़े कदम
एमके अभिमन्यु-केंद्रीय कमेटी अध्यक्ष ने कहा कि बाबा साहब ने कहा था मैं इस कारवां को बहुत ही मुश्किल से यहां तक लेकर आया हूं। अगर तुम इसे आगे नहीं ले जा सकते तो पीछे मत जाने देना। विशिष्ट अतिथि जयप्रकाश कुमार-सहायक महासचिव केंद्रीय कमेटी नई दिल्ली ने कहा कि शिक्षा शेरनी का वह दूध है, जो जितना पिएगा उतना दहाड़ेगा।
रंजीत कुमार प्रसाद सचिन केंद्रीय कमेटी नई दिल्ली ने कहा कि हमें जमीन चाहिए, सारा आसमान तुम रख लो। हमें संविधान चाहिए, गीता और कुरान तुम रख लो। इस अवसर पर बच्चों ने माता सावित्रीबाई फुले और बाबा ज्योतिबा फुले के जीवन पर नाटक प्रस्तुति दी।
ये खबर भी पढ़ें: Rourkela Steel Plant: न्यू प्लेट मिल का नया कमाल, प्रोडक्शन का आंकड़ा पार
जयंती के पश्चात पवन कुमार-कार्यपालक निदेशक मानव संसाधन एवं अजय कुमार चक्रवर्ती कार्यपालक निदेशक सामग्री प्रबंधन भिलाई से औपचारिक मुलाकात किया गया। भिलाई से रवानगी के बाद प्रतिनिधियों ने राउरकेला में एससी-एसटी संगठन पर विस्तार पूर्वक चर्चा। राउरकेला स्टील प्लांट के कार्मिकों संग बैठक की। आगे की रणनीति पर मंथन किया गया।