एयरपोर्ट की तर्ज पर Bhilai Steel Plant की सिक्योरिटी, CISF की DG के हाथों इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर का उद्घाटन

  • केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की महानिदेशक ने किया “इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर” का उद्घाटन।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL Bhilai Steel Plant) में स्थापित इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर (Integrated Control and Command Center) का उद्घाटन हो गया है। एकीकृत “पेरीमीटर सीसीटीवी निगरानी प्रणाली” के लिए स्थापित “इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर” का उद्घाटन केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की महानिदेशक नीना सिंह ने किया। संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता की उपस्थिति में इस्पात भवन के निदेशक प्रभारी सभागार में कार्यक्रम हुआ।इस अवसर पर महानिरीक्षक (मध्य खंड, सीआईएसएफ) संजय प्रकाश, उपमहानिरीक्षक (सीआईएसएफ) प्रतिभा अग्रवाल, संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) पवन कुमार, सीआईएसएफ कमांडेंट अभिजीत कुमार, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (अनुरक्षण एवं उपयोगिताएं) असित साहा, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सेवाएं) पीके सरकार, महाप्रबंधक (इन्कॉस) रविशंकर, महाप्रबंधक (इन्कॉस) एमपी सिंह एवं सीआईएसएफ के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

ये खबर भी पढ़ें : Big News: भिलाई स्टील प्लांट, इंडियन पोस्टल बैंक और बजाज फाइनेंस में एमओयू साइन, अब मजदूरों का 10 लाख का बीमा

इस उद्घाटन कार्यक्रम में नीना सिंह ने कहा कि मैंने इस तरह की सुरक्षा प्रणाली अब तक एयरपोर्ट में देखा है। सीआईएसएफ तकनीकों के साथ कार्य करने वाली सुरक्षा बल है। इस परियोजना पर बीएसपी सीआईएसएफ इकाई ने जो कार्य किया है, इस पर मुझे बहुत ही गर्व महसूस हो रहा है। इस परियोजना के कार्यान्वयन से निश्चित ही हमें बहुत लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने इसके लिए इस परियोजना में कार्य कर रही पूरी टीम को बधाई दी।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL घोटाले के पैसे से हो जाएगा कर्मचारियों-अधिकारियों का वेतन समझौता, बोनस भी मिलता ज्यादा

उद्घाटन कार्यक्रम में उपमहानिरीक्षक प्रतिभा अग्रवाल ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया तथा उपकमांडेंट (सीआईएसएफ) निधि सिंह ने इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर की  विस्तृत एवं तकनीकी जानकारी प्रस्तुत की। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन सीआईएसएफ कमांडेंट अभिजीत कुमार द्वारा दिया गया।

बीएसपी के डीआइसी ने ये कहा…

अनिर्बान दासगुप्ता ने कहा, वास्तव में इतना विशाल संयंत्र परिसर होने के कारण सभी अनाधिकृत प्रवेश व गतिविधियों को रोकना व्यावहारिक रूप से एक कठिन कार्य है। ऐसे मुद्दों से निपटने के लिए प्रौद्योगिकी को शामिल करना शायद सबसे अच्छा तरीका है।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Township: डायरेक्टर बंगला, खुर्सीपार, कैंप-1 और इस सेक्टर में बिजली नहीं आएगी, पढ़िए तारीख

प्रौद्योगिकी कुशल कार्य को स्मार्ट तरीके से करना सुनिश्चित करती है जो न केवल हमारे उपकरणों, बल्कि हमारे कर्मियों की सुरक्षा से भी संबंधित है। निश्चित ही सभी संबद्ध विभाग और एजेंसियां, परिधि और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी की गुणवत्ता बढ़ाने की दिशा में भी काम करेंगी और समय के साथ इसे और विस्तारित करने के लिए समय-समय पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, प्रौद्योगिकी या ड्रोन का भी उपयोग करके प्रणाली को उन्नत किया जायेगा।

ये खबर भी पढ़ें : Maitribagh Flower Show 2024: फूलों की दुनिया में पानी पर रंगोली, पहली बार बजेगा दुनिया का सबसे बड़ा तंबूरा, आइए 4 फरवरी को

यह “इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर” केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के बीएसपी इकाई हेतु स्थापित किया गया है। इसके कार्यान्वयन से संयंत्र के सभी महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील क्षेत्रों में निरीक्षण और कड़ी निगरानी एक ही स्थान से की जा सकेगी।

ये खबर भी पढ़ें : ट्रेनी IAS पहुंचे SAIL Bhilai Steel Plant, पढ़िए कारण

इससे, संयंत्र की परिधि, शॉप्स, वैगन-प्रवेश द्वारों सहित अन्य संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी से सामग्री की चोरी के लिए अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश व अनुचित हस्तक्षेप को रोकने तथा संयंत्र की संपत्ति की रक्षा आदि अनेक लाभ प्राप्त होंगे।

ये खबर भी पढ़ें : BSP Rail Mill Accident में मजदूर का कटा पैर, अब जिम्मेदार अधिकारी को बचाने का खेल