- सेफी को सुझाव दिया कि हर माह एक सेफी पंचायत लगाई जाए।
सूचनाजी न्यूज, बर्नपुर। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट (IISCO Burnpur Steel Plant) के अधिकारियों के 20 मुद्दों पर सेफी चेयरमैन से सीधी बातचीत हुई है। स्टील एग्जीक्यूटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया-सेफी चेयरमैन नरेंद्र कुमार बंछोर (Steel Executives Federation of India-SEFI Chairman Narendra Kumar Banchhor) सेल आइएसपी में हैं।
ये खबर भी पढ़ें: शिवकुमार यादव की बातों को सुनते रह गए कोयला मंत्री, चेयरमैन-सीएमडी भी हैरान
आइएसपी ओए अध्यक्ष सुशील कुमार सुमन ने सेफी चेयरमैन पद के दावेदार एनके बंछोर और एके सिंह के सामने अपनी मांग रखी। सेफी जीएस प्रत्याशी व ओए अध्यक्ष ने स्थानीय और सेल स्तर के मुद्दे को उठाया। एक-एक मुद्दे पर खुलकर बात की। साथ ही सेफी को सुझाव दिया कि हर माह एक सेफी पंचायत लगाई जाए। प्लांट स्तर पर इसका आयोजन हो, ताकि स्थानीय मुद्दे को हल कराना आसान हो जाए।
जानिए 20 सूत्रीय कार्यक्रम क्या है
1. ISP में एक समान कार्य समय लागू करना।
2. SAIL में PRP राशि के कम वितरण की समस्या का समाधान करना।
3. SAIL का RINL, MECON, और NMDC नागरनर स्टील प्लांट के साथ विलय कराना ताकि सामूहिक शक्तियों का लाभ उठाया जा सके।
4. SAIL में चिकित्सा सुविधाओं को बढ़ाना।
5. SAIL टाउनशिप में नए, उच्च गुणवत्ता वाले स्कूल स्थापित करना।
6. SAIL में पांच दिवसीय कार्य सप्ताह लागू करना।
7. 2008 से 2014 तक की बैचों, जिसमें 2013 का विस्तार बैच भी शामिल है, के लिए वेतन में असमानता का समाधान करना।
8. SAIL में वेतन संशोधन के लिए 4th PRC के कार्यान्वयन की दिशा में प्रगति करना।
ये खबर भी पढ़ें: SECL कर्मचारियों में बंटेंगे बोनस के 3 अरब, 93,750 रुपए एक कोयला कर्मी का हिस्सा
9. 3rd PRC के 39 महीनों के बकाया का निपटारा करना।
10. SAIL कर्मचारियों के लिए पदोन्नति नीति में संशोधन करना।
11. सभी SAIL इकाइयों में HRA को मानकीकृत करना।
12. BSL के तर्ज पर अधिकारियों के लिए मनोरंजन व्यय का प्रावधान।
ये खबर भी पढ़ें: SECL कर्मचारियों में बंटेंगे बोनस के 3 अरब, 93,750 रुपए एक कोयला कर्मी का हिस्सा
13. ISP में नए कार्यकारी फ्लैट्स का निर्माण करना।
14. MTTs और नए शामिल होने वाले JOs के लिए समान PRP राशियों को सुनिश्चित करना।
15. चुनौतीपूर्ण क्षेत्रों में काम करने वालों के लिए कठिनाई भत्ता पेश करना।
16. MECON के समान 100% हाउस-पेरक्विज़िट आयकर लाभ का विस्तार करना।
ये खबर भी पढ़ें: NET, SET और JRF पर कल्याण कॉलेज के रिसर्चर्स की अहम चर्चा, पढ़िए काम की खबर
17. 2008 बैच और 2008 विस्तार बैच के लिए वरिष्ठता धारा लागू करना।
18. खनन क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधाओं को बढ़ाना और टाउनशिप में सुधार करना।
19. खनन भत्ते शुरू करना।
20. SEFI द्वारा प्रस्तावित “टर्म पॉलिसी” को SAIL में लागू करना।