रेलवे का सीनियर सेक्शन इंजीनियर 15 हजार की रिश्वित लेते रंगे हाथ धराया

Senior section engineer of railway caught red handed taking bribe of 15 thousand
  • सीबीआई ने नासिक के सेंट्रल रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर को 15,000 रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। रेलवे (Railway) का एक और अधिकारी (Officer) गिरफ्तार किया गया है। भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी को रिश्वत की रकम लेते पकड़ा गया है। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) (Central Bureau of Investigation (CBI)) ने सेंट्रल रेलवे (Central Railway), नासिक के ट्रैक्शन मशीन वर्कशॉप के सीनियर सेक्शन इंजीनियर (गुणवत्ता जाँच) को शिकायतकर्ता से 15,000 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

ये खबर भी पढ़ें: सेल कहानी लेखन प्रतियोगिता 2025 का रिजल्ट घोषित, 10 में से 8 पर महिला विजेता, पढ़िए नाम

सीबीआई ने नासिक स्थित एक निजी कंपनी के मालिक की शिकायत के आधार पर उक्त आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया, जिसमें आरोप लगाया गया था कि आरोपी सीनियर सेक्शन इंजीनियर ने क्रय आदेश के तहत लकड़ी के पैकिंग वेजेज की आपूर्ति से संबंधित गुणवत्ता जाँच रिपोर्ट जारी करने के लिए 15,000 का अनुचित लाभ मांगा था।

ये खबर भी पढ़ें: दुर्गापुर-इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट के डीआइसी का चार्ज लिया सुरजीत मिश्रा ने, पढ़ें विश्वेश्वरैया से डीएसपी तक का सफर

सीबीआई ने जाल बिछाया और आरोपी सीनियर सेक्शन इंजीनियर को शिकायतकर्ता से 15,000 रुपये का अनुचित लाभ मांगते और लेते रंगे हाथों पकड़ लिया।

इसके बाद, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके कार्यालय और आवासीय परिसरों की तलाशी ली गई, जिसमें आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए। आगे की जाँच जारी है।

ये खबर भी पढ़ें: भ्रष्टाचारी उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के उप मुख्य अभियंता समेत 5 को CBI ने किया अरेस्ट, वाराणसी से जुड़ा केस