Suchnaji

Sharad Pawar Resign: शरद पवार ने NCP चीफ पद से दिया इस्तीफा, मचा कोहराम, रोने लगे पार्टी नेता, कार्यकर्ता भूख हड़ताल पर

Sharad Pawar Resign: शरद पवार ने NCP चीफ पद से दिया इस्तीफा, मचा कोहराम, रोने लगे पार्टी नेता, कार्यकर्ता भूख हड़ताल पर
  • शरद पवार के इस्तीफे के एलान पर संजय राउत ने कहा, एक समय था, जब गंभीर आरोपों पर शिवसेना चीफ बालासाहेब ठाकरे ने शिवसेना प्रमुख के पद से इस्तीफा दिया था।

सूचनाजी न्यूज, महाराष्ट्र। Sharad Pawar Resignation: महाराष्ट्र की सियासत में कोहराम मचा हुआ है। कांग्रेस, शिवसेना और एननसीपी को एक मंच पर लाकर सरकार बनवाने वाले शरद पवार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। एनसीपी चीफ शरद पवार (Sharad Pawar) ने पार्टी प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया है। पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के बीच घोषणा होते ही बवाल मच गया है। पार्टी के नेता भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। एनसीपी के कई वरिष्ठ नेता मौके पर ही रोने लगे। भावुक हो गए।

AD DESCRIPTION

शरद पवार इस्तीफा वापस लो के नारे लगाए जा रहे हैं। सुबह से लेकर दोपहर तक भूखे बैठे कार्यकर्ताओं को समझाने के लिए शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले घर से बाहर आईं। लेकिन, कार्यकर्ता बात सुनने को तैयार नहीं थे। अगला सुप्रिमो कौन होगा, इसको कर कयासबाजी तेज हो गई है। बेटी सुप्रिया या भतीजे अजीत पवार का नाम इस वक्त सबसे आगे बताया जा रहा है।

वहीं, पार्टी नेताओं में ये भी सुगबुगाहट है कि किसी तीसरे को कमान सौंप दी जाए ताकि परिवार में किसी तरह की बगावत न होने पाए। फिलहाल, शरद पवार ने अपनी आत्मकथा के विमोचन के अवसर पर इस्तीफा देने की बात के साथ ही एक कमेटी बनाने की भी घोषणा कर दी है। कमेटी में अजीत पवार, सुप्रिया सुले, छगन भुजबल आदि वरिष्ठ नेता शामिल हैं। यह कमेटी नए अध्यक्ष का चयन करेगी।

अजित पवार ने चाचा शरद पवार के इस्तीफे पर कहा कि कमेटी जो भी फैसला लेगी, वो मान्य होगा। शरद पवार ने उम्र को देखकर ये फैसला लिया है। एनसीपी का मतलब ही शरद पवार है, जो भी नया अध्यक्ष होगा हम उनके साथ हैं। कार्यकर्ता चिंता न करें, हालांकि उन्होंने ये भी साफ कर दिया कि शरद पवार अपना फैसला वापस नहीं लेंगे।

वहीं शरद पवार के इस्तीफे के एलान पर संजय राउत ने कहा, एक समय था, जब गंभीर आरोपों पर शिवसेना चीफ बालासाहेब ठाकरे ने शिवसेना प्रमुख के पद से इस्तीफा दिया था। बालासाहेब ने जनता की मांग पर अपना इस्तीफा वापस ले लिया था। देश की राजनीति और सामाजिक मुद्दों की शरद पवार मुखर आवाज बने। देश की राजनीति की सांस शरद पवार हैं।
पुस्तक विमोचन पर बोले शरद पवार
शरद पवार ने अपनी पुस्तक के प्रकाशन के दौरान इस्तीफे की घोषणा की। उन्होंने कहा-मैंने आज राष्ट्रवादी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से रिटायरमेंट का फैसला किया है। मैं अब पद पर नहीं रहूंगा, साथ काम करूंगा। भावुक कार्यकर्ताओं से शरद पवार ने कहा, मैं सिर्फ अपने पद से हट रहा हूं, पार्टी से नहीं। वहीं, एनसीपी विधायक अनिल पाटिल ने कहा शरद पवार ने इस्तीफा दिया तो वह भी इस्तीफा दे देंगे।

जानिए क्या बोले ये नेता

देवेंद्र फंडवीज ने कहा-यह उनका व्यक्तिगत फैसला है। यह आंतरिक मामला है। इस पर चर्चा और मंथन भी चल रहा है। मुझे ऐसा लगता है कि अभी इस पर बात करना, ठीक नहीं है। परिस्थिति पर नजर रखे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि इस्तीफा क्यों दिया, यह बताना मुश्किल है। मुझे लगता है कि वह एक विचारधारा के साथ लड़ते रहेंगे, लेकिन आज इस्तीफा क्यों दिया, यह बताना मुश्किल है। एमवीए पर इस्तीफे का असर नहीं पड़ेगा।