- शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित हुए उपयोगिताएं जोन के बीएसपी कर्मचारी
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल (SAIL)-भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) में उपयोगिताएं जोन से उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को कर्म शिरोमणि एवं पाली शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
भिलाई इस्पात संयंत्र के ऐसे कार्मिक, जो अपने कार्यक्षेत्र में उपलब्ध संसाधनों से ही सुरक्षा के सम्पूर्ण मापदंडों का पालन करते हुए कंपनी के लक्ष्यों को पूर्ण करने के लिए अपने कार्य में नवीनता का प्रदर्शन करते है, उन्हें प्रबंधन द्वारा शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है।
ये खबर भी पढ़ें : सारनाथ एक्सप्रेस 29 फरवरी तक कैंसिल, यूपी-बिहार का घना कोहरा बना वजह
कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य महाप्रबंधक (उपयोगिताएं) एके जोशी ने की। इसी संदर्भ में आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन के लिए कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सितम्बर माह 2023 के लिए, मास्टर आपरेटर (जल प्रबंधन) जेम्स जार्ज तथा पाली शिरोमणि पुरस्कार से जुलाई से सितम्बर 2023 तिमाही के लिए सहायक प्रबंधक (ओ. पी. 2) गौरव चौधरी को सम्मानित किया गया।
ये खबर भी पढ़ें : Assembly Elections 2023: मतगणना वाले दिन 3 दिसम्बर को नहीं मिलेगा बीयर, दारू
महाप्रबंधक (पीएलईएम) एम. वेंकटेश बाबू, महाप्रबंधक (जल प्रबंधन) जे पी सिंह, महाप्रबंधक (प्रोपेन प्लांट) आरपी अहिरवार, महाप्रबंधक (सीएएस एवं सीडब्ल्यूपी) सुमन्ता भट्टाचार्जी तथा सहायक महाप्रबंधक (ओपी 2) शक्ति कुमार मानिकपुरी ने पुरस्कार विजेताओं को प्रवीणता प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह और कर्मचारी के जीवन साथी के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान करते हुए पुरस्कार विजेताओं के कार्यस्थल में योगदान एवं उल्लेखनीय उपलब्धियों की सराहना की|
ये खबर भी पढ़ें : Railway News: कैंसिल गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस चलेगी, लेकिन इस रूट से
कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रबंधक (कार्मिक- शक्ति एवं विद्युत) गिरीश कुमार मढ़रिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर पुरस्कृत कार्मिकगणों ने भी अपने अनुभव को साझा किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य कार्मिकों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के साथ-साथ कार्यक्षेत्र में नवीनता, संसाधनों का बेहतर उपयोग एवं उच्चतम स्तर के सुरक्षा मानकों को बनाये रखते हुए कर्मठ कर्मचारियों को प्रेरित करना तथा उन्हें सम्मानित करना है।