- भारत का संविधान हमारी लोकतांत्रिक आस्था, समानता और सामाजिक न्याय का मजबूत आधार है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। श्रीराम जन्मोत्सव समिति के युवा विंग अध्यक्ष व भाजपा नेता मनीष पाण्डेय ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर इस्पात नगरी के विभिन्न स्थानों पर ध्वाजरोहण किया। उन्होंने उपस्थितजनों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत का संविधान हमारी लोकतांत्रिक आस्था, समानता और सामाजिक न्याय का मजबूत आधार है।
मनीष पाण्डेय ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल सेक्टर 06, पीएम श्री स्वामी आत्मानंद शासकीय विद्यालय एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 11 खुर्सीपार में ध्वजारोहण किया।
श्री पाण्डेय ने कहा-ये दिन हम सभी के लिए अत्यंत गौरवशाली है। आज हम देश के गणतंत्र का उत्सव मना रहे हैं। इसके पीछे उन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का बलिदान है, जिन्होंने भारत को स्वतंत्रता दिलाई, तथा उन संविधान निर्माताओं का अमूल्य योगदान है, जिन्होंने संविधान के माध्यम से भारत को दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र बनाया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।











