श्रीरामनवमी उत्सव 2025: भगवामय इस्पातनगरी, रमन सिंह, प्रेम प्रकाश पांडेय ने बढ़ाया हौसला, मनीष पांडेय की थपथपाई पीठ

Shri Ram Navami Utsav 2025: Saffronized steel city, Raman Singh, Prem Prakash Pandey encouraged
हजारों रामभक्तों, श्रद्धालुओं और आमजनों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। भव्य आकर्षक स्वचलित झांकियां निकाली गई।
  • श्रीरामलीला मैदान में जुटी हजारों श्रद्धालुओं की भीड़, गुंजायमान हुआ जय श्रीराम का नारा।
  • जनसहयोग से बने महाप्रसाद को प्राप्त करने हजारों श्रद्धालु पहुंचे कार्यक्रम स्थल।
  • लोगों के घर-घर जाकर समिति के सदस्यों ने अनाज संग्रहण किया, जिससे महाप्रसाद बना।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। श्रीराम जन्मोत्सव समिति भिलाई द्वारा आयोजित श्रीरामनवमी के भव्य 40वें वर्ष के आयोजन में आज पूरी इस्पातनगरी भगवामय हो गयी। चारों दिशाओं से हजारों की संख्या में भगवा ध्वज और जय श्रीराम के नारों के साथ उत्साह से ओतप्रोत रामभक्त श्रीरामलीला मैदान पावर हाउस पहुंचे।

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant में आंदोलन का असर: अगर गैस रिसाव हुआ तो कार्मिक संग आंदोलनकारी भी आएंगे लपेटे में, फंसे 5000 भूखे-प्यासे

Shri Ram Navami Utsav 2025: Saffronized steel city, Raman Singh, Prem Prakash Pandey encouraged

कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालुओं ने जनसहयोग से बने महाप्रसाद को ग्रहण किया, वहीं लेजर लाईट शो, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा आकर्षक स्वचलित झांकियों का भी आनंद लिया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डॉ. रमन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष. छ.ग. शासन, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समिति के संरक्षक व पूर्व विस अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय, अतिविशिष्ट अतिथि विजय बघेल दुर्ग सांसद, विशिष्ट अतिथि डॉ. हिमांशु द्विवेदी, ने सभा को संबोधित किया। वहीं मुख्य वक्ता बाल योगेश्वर राम बालक दास महात्यागी पाटेश्वर धाम जिला बालोद छत्तीसगढ़ ने विशाल धर्मसभा को संबोधित किया।

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant: नौकरी मांग रहे युवक की CISF ने ली जान, BGH संग कई गेट जाम, प्रोडक्शन होगा ठप

Shri Ram Navami Utsav 2025: Saffronized steel city, Raman Singh, Prem Prakash Pandey encouraged

प्रभु श्रीराम के तैलचित्र पर दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई, तत्पश्चात हजारों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने सामूहिक श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस दौरान विभिन्न प्रखण्डों से आने वाली झांकियां एवं शोभायात्राएं सभास्थल पर पहुंची।

ये खबर भी पढ़ें: Big News: बोकारो स्टील प्लांट के गेट पर विस्थापितों का हंगामा, CISF ने किया लाठीचार्ज, भीड़ ने रौंदा, युवक की मौत

सभास्थल पर रामभक्तों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आय़ोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में रामभक्त सम्मिलित हुए। वहीं भिलाई के प्रत्येक घर से संग्रहित अन्न से बने महाप्रसाद को ग्रहण करने हजारों की संख्या में श्रद्धालु सभास्थल पर पहुंचे। जनसहयोग से बने प्रभु के जन्मोत्सव के इस महाप्रसाद भिलाईवासियों ने ग्रहण किया।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट के जीएम से जूनियर मैनेजर तक 8 अधिकारियों का ट्रांसफर

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा…

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि श्रीराम जन्मोत्सव समिति द्वारा आयोजित चालीसवें वार्षिक कार्यक्रम ने भक्ति, प्रेरणा और सामाजिक एकता का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया। इस आयोजन में समिति के संरक्षक प्रेम प्रकाश पांडे की टीम को विशेष बधाई और शुभकामनाएँ दी गईं, जिन्होंने चार दशकों से इस भक्तिमय वातावरण को बनाए रखा है।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: भिलाई में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए अंबिकापुर मॉडल अपनाने की जरूरत

Shri Ram Navami Utsav 2025: Saffronized steel city, Raman Singh, Prem Prakash Pandey encouraged

यह कार्यक्रम न केवल भिलाईवासियों, बल्कि दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भी जोड़ने में सफल रहा है। उन्होंने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के संघर्ष, त्याग और मर्यादा के आदर्शों पर प्रकाश डाला। श्रीराम जन्मभूमि से जुड़ा पाँच सौ वर्षों का संघर्ष, जो 1528 में शुरू हुआ और 2020 में मंदिर के भूमि पूजन तक चला, भारतीय समाज की दृढ़ता और संकल्प का प्रतीक बताया।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई महिला समाज की नई कार्यकारिणी गठित, इन्हें मिली जिम्मेदारी

राम जन्मभूमि संघर्ष के माध्यम से पूरे देश में सनातन धर्म और आस्था की लहर जागृत हुई है, जो वर्तमान में भी भारतीय समाज को एकजुट कर रही है। उन्होंने समिति और उनकी टीम को इस अद्भुत और प्रेरणादायक आयोजन के लिए विशेष रूप से सराहा गया।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र: बार और रॉड मिल का प्रोडक्शन 1.0 मिलियन टन पार, कटा केक

उन्होंनो धार्मिक और वैज्ञानिक मान्यताओं के महत्व पर बोले प्रेम प्रकाश पांडेय

समिति के संरक्षक, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने समिति द्वारा 40 वर्षों से लगातार आयोजित किए जा रहे इस धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन के ऐतिहासिक महत्व को दर्शाया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSP: वित्तीय वर्ष में बेहतरीन रिजल्ट, भिलाई स्टील प्लांट के सभी ईडी एक साथ पहुंचे बधाई देने

उन्होंने बताया कि जब यह आयोजन शुरू हुआ था, तब धार्मिक रीति-रिवाजों और त्योहारों का सार्वजनिक प्रदर्शन करना सामाजिक चुनौती थी। विशेष रूप से युवा पीढ़ी को तिलक या धार्मिक परंपराओं का पालन करते हुए असहजता का अनुभव होता था। लेकिन समाज में बढ़ती जागरूकता और प्रयासों ने इस सोच में परिवर्तन लाया।

ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला इस्पात संयंत्र: न्यू प्लेट मिल ने जीती वित्त वर्ष 2024-25 की चैंपियन ट्रॉफी

उन्होंनो धार्मिक और वैज्ञानिक मान्यताओं के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि पीपल के पेड़ के ऑक्सीजन उत्पादन और नीम को प्राकृतिक एंटीबायोटिक के रूप में वर्णित किया गया। इस प्रकार की मान्यताओं को आधुनिक विज्ञान द्वारा भी समर्थन मिल रहा है, जो कि कोरोना महामारी के दौरान स्पष्ट हुआ।

ये खबर भी पढ़ें: गर्मी और लू से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी, लू लगने पर तुरंत ये करें

सांसद बिजय बघेल क्या बोले-पढ़िए

कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि दुर्ग सांसद विजय बघेल ने कहा कि ने कहा कि समिति के संरक्षक प्रेमप्रकाश पांडे और उनकी टीम ने पिछले चालीस वर्षों से इस आयोजन को सफलतापूर्वक संचालित किया है। इस कार्यक्रम ने भिलाई और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भक्तिमय वातावरण से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में भगवा झंडा लहराते हुए युवाओं और बच्चों ने भक्ति और उत्साह का प्रदर्शन किया।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी ने किया MATS और सचदेवा कोचिंग सेंटर सील, 77 लाख बकाया, फंसे व्यापारी नेता सिंघल

मनीष पांडे ने श्रीरामनवमी के आयोजन पर पेश की रिपोर्ट

स्वागत भाषण देते हुए समिति के युवा विंग अध्यक्ष मनीष पांडे ने श्रीरामनवमी के आयोजन के 40वें वर्ष का जिक्र किया। 1986 से प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम में प्रारंभिक वर्षों में अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ा। लेकिनअब यह आयोजन भिलाई और आसपास के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन में से एक बन गया है।

ये खबर भी पढ़ें: राज्यपाल रमेन डेका के सामने दुर्ग जिले के प्रशासनिकपुलिस अफसरों की पेशी, पढ़िए डिटेल

इस आयोजन में 1150 से अधिक मंदिरों से भक्तजन सम्मिलित होते हैं और श्रीरामलीला मैदान में इसका आयोजन होता है। इस कार्यक्रम का आयोजन समिति द्वारा किया जाता है, जो पीढ़ी दर पीढ़ी इस कार्य को निरंतरता से चल रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: वित्त वर्ष 2024-25: भिलाई इस्पात संयंत्र ने उत्पादन में उड़ाया गर्दा, पढ़िए कहां बना नया रिकॉर्ड

उन्होंने कहा कि श्रीरामनवमी का यह आयोजन भिलाई में एकता और धार्मिक भावना को मजबूत बनाने का काम करता है, जहां लोग एक धागे में बंधे हुए दिखाई देते हैं। इस आयोजन के माध्यम से सनातन धर्म की परंपराओं को संजोए रखने का प्रयास किया जाता है।

ये खबर भी पढ़ें: EPFO के 8 करोड़ सब्सक्राइबर, 78 लाख पेंशनभोगियों के लिए बड़ी खबर, CBT की मंजूरी पर अमल

यह आयोजन भिलाई के लिए एक सांस्कृतिक धरोहर के रूप में देखा जाता है और हर वर्ष इसे बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। तत्पश्चात समिति द्वारा सभी अतिथियों का स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन बद्धन ठाकुर ने दिया और सफल संचालन श्रीमति ज्योति धारकर एवं सुनील मिश्रा ने किया।

ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारी पेंशन योजना 1995: RSS प्रमुख मोहन भागवत से PM Modi की शिकायत, EPS 95 पेंशनर्स मांग रहे भीख

समारोह में ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में कार्यक्रम में वैशालीनगर विधायक रिकेश सेन, दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर, अहिवारा विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव, जिला भाजपा अध्यक्ष पुरूषोत्तम देवांगन, तुलसी साहू, छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज सहित समिति के प्रांतीय अध्यक्ष रमेश माने, प्रांतीय महामंत्री बुद्धन ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय, जिलाध्यक्ष मदन सेन मुख्य रूप से उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारी पेंशन योजना 1995: पेंशनभोगी बोलेपीएम को म्यांमार याद है, पेंशनर्स नहीं, EPFO पर भी गुस्सा

हजारों भक्तों ने ग्रहण किया महाप्रसाद

श्रीराम जन्मोत्सव समिति द्वारा आयोजित श्रीरामनवमी उत्सव में एक मुट्ठी दान,श्रीराम के नाम अभियान में भिलाईवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। लोगों के घर-घर जाकर समिति के सदस्यों ने अनाज संग्रहण किया जिससे बने महाप्रसाद को प्राप्त करने आज हजारों रामभक्तों, श्रद्धालुओं और आमजनों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। समिति के अंतर्गत सभी प्रखण्डों से श्रीरामनवमी के लिए भव्य आकर्षक स्वचलित झांकियां निकाली गई।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 पेंशनभोगियों को 9000 पेंशन की गारंटी कहीं ख्वाब या झांसा तो नहीं