- ब्लास्ट फर्नेस विभाग के कर्मचारियों को मिला शिरोमणि सम्मान।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के ब्लास्ट फर्नेस विभाग में शिरोमणि पुरस्कार समारोह का आयोजन बिल्डिंग नंबर 8 के (ब्लास्ट फर्नेस ) के विभागीय सभागार में आयोजित किया गया किया गया।
इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने के लिए कर्म शिरोमणि पुरस्कारों से नरेंद्र मिश्रा जूनियर इंजीनियर, एवं दिनेश कुमार राजपूत जूनियर इंजीनियर, बलविंदर सिंह जूनियर इंजीनियरिंग एसोसिएट, सुशील नायक जूनियर इंजीनियरिंग एसोसिएट, को सम्मानित किया गया। पुरस्कृत कार्मिकों को प्रमाण पत्र स्मृति चिन्ह एवं उनके जीवन साथी के लिए एक प्रशंसा पत्र भी प्रदान किया गया।
ये खबर भी पढ़ें: वित्तीय वर्ष का संपत्तिकर जमा करने पर मिलेगा 5 प्रतिशत छूट
कार्यक्रम के प्रारंभ में कनिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन) अनिल चेरियन ने कार्यक्रम के उद्देश्य महत्व एवं योजना के बारे में बताया कि अपने कार्यस्थल में सुरक्षा के मानक मापदंडों के साथ संसाधनों के बेहतर उपयोग एवं संगठन के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले गैर कार्यपालकों का सम्मान करना है।
उन्होंने जानकारी दी कि इस योजना के अंतर्गत अभी तक ब्लास्ट फर्नेस विभाग में 25 अधिकारियों को पाली शिरोमणि पुरस्कार एवं 144 कर्मियों को कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।
कार्यक्रम में मुख्यमहाप्रबंधक( ब्लास्ट फर्नेस) मनोज कुमार जी ने अपने संबोधन में ब्लास्ट फर्नेस की चुनौतियां एवं संयंत्र के लाभ के लिए दैनिक कार्य में किए जाने वाले छोटे-छोटे प्रयासों पर विशेष जोर देते हुए सभी पुरस्कृत कर्मियों को बधाई दी। एवं भविष्य में इसी प्रकार के उत्कृष्ट कार्य करने एवं अपने सहकर्मियों को भी प्रोत्साहित करने के लिए कहा।
समारोह में अन्य वरिष्ठ अधिकारी गण शांतनु मित्रा, रवि प्रवीण कुमार, अभिक चक्रवर्ती, विकास नशीने, निमेश मिश्रा एवं गोविंद टिकरिया, अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी साजिद हुसैन खान भी उपस्थित थे। उन्होंने भी अपने-अपने संबोधनों में सभी पुरस्कार विजेताओं के द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यो की सराहना करते हुए उनके साथ अपने कार्य अनुभव को साझा किया और उन्हें बधाई दी।
ये खबर भी पढ़ें: 9 जुलाई की हड़ताल को ECRKU का समर्थन, काला बिल्ला लगाएंगे रेल कर्मचारी
कार्यक्रम का संचालन अनिल चेरियन कनिष्ठ प्रबंधक मानव संसाधन के द्वारा किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में सोहेल अहमद अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी एवं ब्लास्ट फर्नेस मानव संसाधन विभाग के समस्त कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।
ये खबर भी पढ़ें: BSP Officers Association: साइकिल रैली में दिखी नारी शक्ति की झलक