Suchnaji

जंगल सफारी में तितलियों पर 24 अगस्त को खास इवेंट वॉक और टॉक

जंगल सफारी में तितलियों पर 24 अगस्त को खास इवेंट वॉक और टॉक
  • कार्यक्रम में सुबह 7 बजे से दोपहर 10.30 बजे तक होगा।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। नवा रायपुर स्थित नंदनवन जंगल सफारी (Nandanvan Jungle Safari located in Nava Raipur) में खास कार्यक्रम होने जा रहा है। तितलियों पर वॉक और टॉक (Walk ans Talk) होगा। जैव विविधता संरक्षण सोसाइटी (Biodiversity Conservation Society), छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा, और पाथ आईएएस अकादमी (IAS Academy) के सहयोग से 24 अगस्त को तितलियों पर वॉक और टॉक (Walk ans Talk) कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12879/127

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSP: भिलाई इस्पात संयंत्र में ‘गुणवत्ता-2024’ Plant-level Workplace Management Project प्रतियोगिता में इन टीमों ने झटके पुरस्कार

यह कार्यक्रम प्रकृति प्रेमियों, छात्रों, शोधकर्ताओं और जन मानस में तितलियों की सुंदरता और उनके पर्यावरणीय महत्व के साथ-साथ जैव विविधता और पर्यावरण संरक्षण में जागरूकता के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट: प्लेट मिल के अधिकारियों-कर्मचारियों को मिला शिरोमणि अवॉर्ड

कार्यक्रम में सुबह 7 बजे से दोपहर 10.30 बजे तक विशेषज्ञों द्वारा तितलियों की विभिन्न प्रजातियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी, जिसमें प्रतिभागियों को तितलियों की पहचान और उनके संरक्षण के व्यावहारिक अनुभव से रूबरू कराया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: कोरबा-अम्बिकापुर और गढ़चिरौली-बीजापुर-बचेली तक नई रेल लाइन पर बड़ी खबर, सीएम ने पीएम को कहा-थैंक्यू

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117