Rourkela Steel Plant से आ रही खास खबर

  • एचएसएम-2 की शीट शियरिंग लाइन सफलतापूर्वक चालू।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल राउरकेला इस्पात संयंत्र (SAIL Rourkela Steel Plant) के हॉट स्ट्रिप मिल-2 (एच.एस.एम-2) की शीट शियरिंग लाइन (एसएसएल) इकाई को परियोजना विभाग और एचएसएम-2 टीम की संयुक्त पहल से चाल कर लिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें :  Big Breaking News: छत्तीसगढ़ में एल्डरमेन व दिव्यांग मनोनित सदस्यों की नियुक्ति समाप्त

72 घंटे की निरंतर संचालन अवधि में 66% उत्पादन क्षमता का परीक्षण के दौरान 124 एच.आर. क्वायलों को काटकर और 48.3 टन प्रति घंटे की दर से 3286 टन एच.आर. शीट का उत्पादन करके निर्धारित समय के भीतर पूरा किया गया।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL चेयरमैन बोले-4 जनवरी की NJCS बैठक में मुद्दे होंगे हल, इधर-BSP कर्मियों ने खुर्सीपार गेट पर दी चेतावनी

आरएसपी (RSP) के कई विभागों जैसे मेकानिकल शॉप, स्ट्रक्चरल एवं फैब्रिकेशन शॉप, फाउंड्रीज, क्रेन मेंटेनेंस, पी.पी.सी, टी एवं आर.एम, आर.सी.एल, सी एवं आई.टी, एच.एम (ई), ए एवं आई, ए.सी. विभाग और एम.एस.एस. के निरंतर सहयोग के कारण कई चुनौतियों के बीच सफलता की यह कहानी गढ़ी जा सकी है।

ये खबर भी पढ़ें :  Chhattisgarh Cabinet: विष्णु देव साय मंत्रिमंडल का आज विस्तार, ये नौ MLA बनेंगे कैबिनेट मंत्री

उल्लेखनीय है कि, हॉट स्ट्रिप मिल-2 की नई शीट शियरिंग लाइन की क्षमता 0.4 मिलियन टन प्रति वर्ष (एम.टी.पी.ए) है। एस.एस.एल. एच.आर. क्वायलों को 1000 मि.मी. से 2000 मि.मी. चौड़ाई तक काटने में सक्षम है, मोटाई 5 मि.मी. से 20 मि.मी. तक है और कट की लंबाई 4 मीटर से 13 मीटर तक है, अधिकतम बंडल/पैकेट वजन 10 टन है।

ये खबर भी पढ़ें :  डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र: केंद्र सरकार ने पेंशनर्स को लेकर सदन में कही बड़ी बात

नवीनतम और परिष्कृत तकनीक से सुसज्जित, मिल गुणवत्ता, फिनिश, आयाम और अन्य मापदंडों के मामले में ग्राहकों की सख्त  आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्षम होगी।

ये खबर भी पढ़ें :  गांधी जी, डाक्टर अनुपम लाल समेत 18 अधिकारी  Bhilai Steel Plant से होने जा रहे रिटायर, BSP OA दे रहा विदाई