
- सेल राउरकेला इस्पात संयंत्र की हॉट स्ट्रिप मिल-2 ने एकल दिवस का नया रिकॉर्ड बनाया।
सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) (SAIL – Rourkela Steel Plant) की अत्याधुनिक हॉट स्ट्रिप मिल-2 (एचएसएम-2) ने 24 मार्च 2025 को कॉइल और स्लैब वजन के मामले में अब तक का सबसे अधिक दैनिक उत्पादन दर्ज करके एक नया रिकॉर्ड बनाया है।
इस इकाई ने 9,427 टन कॉइल रोल किए, जो 30 अक्टूबर, 2023 को रोल किये गए 9,372 टन के पिछले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को पार कर गया। इसके अतिरिक्त, इसने 9,638 टन स्लैब रोल करके एक नया रिकॉर्ड बनाया, जो उसी दिन यानि कि 30 अक्टूबर 2023 को दर्ज किए गए 9,614 टन के पिछले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को पार कर गया।
यह सफलता पीपीसी, ईएमडी, सीएंडआईटी, रिफार्क्टरीज, केंद्रीकृत इलेक्ट्रिकल, केंद्रीकृत मैकेनिकल, डिजाइन, ट्रैफिक और रॉ मैटेरियल, पावर डिस्ट्रीब्यूशन, आरसीएल, रोल शॉप, सामग्री प्रबंधन और इंस्ट्रूमेंटेशन एवं ऑटोमेशन जैसे विभागों के सहयोग से संभव हुई।
इस शानदार सफलता के लिए हॉट स्ट्रिप मिल-2 के कर्मीसमूह और नेतृत्व के साथ-साथ सभी संबद्धित विभागों को बधाई देते हुए निदेशक प्रभारी आलोक वर्मा ने उन्हें इस गति को बनाए रखने और ऐसी और अधिक उपलब्धियां हासिल करने के लिए प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया है।