इस्पात मंत्री एचडी कुमारस्वामी राउरकेला स्टील प्लांट में, कास्टर 4 की दी सौगात, पढ़ें डिटेल

Steel Minister HD Kumaraswamy inaugurated Caster 4 at Rourkela Steel Plant Read Details
  • स्टील मेल्टिंग शॉप-2 का अत्याधुनिक कास्टर-4 का शुभारम्भ।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। केंद्रीय इस्पात एवं भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के दो दिवसीय दौरे पर हैं। उनके साथ अनीता कुमारस्वामी, सेल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) अमरेंदु प्रकाश और इस्पात मंत्रालय के अन्य अधिकारी भी हैं।

मंत्री का राउरकेला हवाई अड्डे पर भारत सरकार के जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम, रघुनाथपल्ली के विधायक दुर्गा चरण तांती, आरएसपी के निदेशक प्रभारी सह अतिरिक्त प्रभार निदेशक प्रभारी बोकारो इस्पात संयंत्र आलोक वर्मा, उप महानिरीक्षक (केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) रतन कुमार, पुलिस अधीक्षक, राउरकेला, आईपीएस नितेश वाधवानी, कार्यपालक निदेशक और ओडिशा सरकार और आरएसपी के कई अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वागत किया। हवाई अड्डे पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, आरएसपी इकाई द्वारा मंत्री को सलामी दी गई।

स्टील मेल्टिंग शॉप-2 को नई सौगात

भ्रमण की शुरुआत ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के मॉडल रूम से हुई जहाँ उन्हें पूरे संयंत्र की कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया। इसके उपरांत मंत्री स्टील मेल्टिंग शॉप-2 गए, जहाँ उन्होंने अत्याधुनिक कास्टर-4 का उद्घाटन किया।

कुमारस्वामी ने कास्टर-4 में स्लैब कास्टिंग प्रक्रिया को बारीकी से देखा और परियोजना के सफल क्रियान्वयन पर आरएसपी कर्मीसमूह को बधाई देते हुए उनके प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गतिशील नेतृत्व में भारत सरकार राउरकेला इस्पात संयंत्र की वृद्धि और विकास के लिए सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।”

सीएमडी अमरेंदु प्रकाश ने ये कहा…

अमरेंदु प्रकाश ने भी इस अवसर पर बात की और आरएसपी कर्मीसमूह के समर्पण और प्रदर्शन की सराहना की। मंत्रियों ने पेलेट प्लांट और कोक ओवन बैटरी-7 के परियोजना स्थलों का भी निरिक्षण किया। संयंत्र परिदर्शन हॉट स्ट्रिप मिल-2 के साथ संपन्न हुआ। प्रत्येक स्थान पर उन्हें इकाई की वर्तमान स्थिति और भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।

आरएसपी के ये ईडी रहे साथ

कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) तरुण मिश्र, कार्यपालक निदेशक (खान विकास-सीएमएलओ), बीके गिरी, कार्यपालक निदेशक (संकार्य) बिस्वरंजन पलाई, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन), अनिल कुमार, कार्यपालक निदेशक (खान-सीएमएलओ) एमपी सिंह, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) सुदीप पाल चौधरी गणमान्य अतिथियों के दौरे के दौरान उपस्थित थे।