बीएसपी में बायोमेट्रिक पर हड़कंप, 5 दिन से ड्यूटी नहीं आने वाले कर्मी की फोटो से लगी अटेंडेंस, जांच शुरू

  • भिलाई स्टील प्लांट के यूनिवर्सल रेल मिल में फर्जीवाड़े का दावा।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) से बड़ी खबर आ रही है। बायोमेट्रिक को लेकर ताजा मामला सामने आया है। फोटो से अटेंडेंस लगाने का केस सामने आने के बाद से हड़कंप मच गया है। इस बात पर किसी को यकीन नहीं हो रहा है। लेकिन, पांच दिन से गैर हाजिर रहने वाले कर्मचारी की अटेंडेंस लगने की बात ने सबको झकझोर दिया है।

ये खबर भी पढ़ें: मालगाड़ी के सामने कूदकर युवक ने दी जान, कटी लाश पर से गुजरी कई ट्रेनें

विभागीय अधिकारियों ने इसकी शिकायत की। जांच करने के लिए पर्सनल विभाग के अधिकारी भी पहुंच गए। छानबीन की जा रही है। फिलहाल, यह बात निकलकर सामने आ रही है कि इनके अलावा कई लोग फोटो से अटेंडेंस लगा रहे हैं। आखिर यह कैसे संभव हो रहा है, यह जांच का विषय है। प्रबंधन का कहना है कि सीसी टीवी कैमरा और बयान के आधार पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी। अगर, आरोप सही साबित हुए तो संबंधित कर्मचारियों पर बड़ी कार्रवाई भी की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: BIG BREAKING: पूर्व CM भूपेश बघेल का रोका काफिला, Durg Police ने 25 के खिलाफ दर्ज किया FIR

बीएसपी कार्मिकों ने सूचनाजी.कॉम को बताया कि यूनिवर्सल रेल मिल-यूआरएम (Universal Rail Mill-URM) के फिनिशिंग एरिया (Finishing Area) में बायोमेट्रिक अटेंडेंस (Biometric Attendance) को लेकर फर्जीवाड़े की खबर सामने आई है। सेकंड शिफ्ट में अटेंडेंस लगाने का दावा किया जा रहा है। कामकाज प्रभावित होने पर उच्चाधिकारियों ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को फटकरार लगाई।

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant: रसूखदार अधिकारी मलाइदार विभाग में वर्षों से जमे, करप्शन पर नहीं कोई एक्शन

इसके बाद माइनिंग चेक किया गया। तब यह राज खुला कि 5 दिन से एक कर्मी नहीं आ रहा है, लेकिन उसकी अटेंडेंस लग रही है। इसका खुलासा होने के बाद पर्सनल आफिसर को तत्काल जानकारी दी गई और इसके बाद छानबीन शुरू कर दी गई है। वहीं, बीएसपी प्रबंधन (BSP Management) इस दावे को खारिज भी कर रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 पेंशन पर झगड़ा, पेंशनभोगी नीतीश-नायडू को बता रहे सुपर पीएम और EPFO-Modi को