सदस्य किसी error message या किसी कारण से अपना हायर पेंशन का आवेदन सबमिट नहीं कर पाए और उनका प्रकरण समस्त अभिलेखों को ईपीएफओ कार्यालय में प्रस्तुत कर देने के बाद भी क्लियर नहीं हुआ है, ऐसे मामले भी सुने जाएंगे।
अज़मत अली, भिलाई। पेंशन से जुड़े सवालों का जवाब आपको लेना है…। उच्च पेंशन के ज्वाइंट ऑप्शन…। ईपीएस 95 को लेकर तनाव में हैं तो टेंशन भूल जाइए। 27 जून को ईपीएफओ देशभर में शिविर लगा रहा है। अलग-अलग राज्यों में शिविर लगाए जा रहे हैं। जिला मुख्यालयों पर 27 जून को लगने वाले ईपीएफओ के “निधि आपके निकट” कैंप में समस्या समाधान किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ में 32 सेंटर बनाए जा रहे हैं। दंतेवाड़ा की जगह बचेली/किरंदुल, और दुर्ग की जगह भिलाई में कैंप लगाने की मांग की गई थी, जिसे ईपीएफओ ने स्वीकार नहीं किया है। प्रशासनिक कारणों से ऐसा नहीं किया गया। लेकिन नवा रायपुर की जगह रायपुर कलेक्ट्रेट में कैंप लगाया जा रहा है।
राष्ट्रीय संघर्ष समिति फॉर ईपीएस 95 पेंशनर्स छत्तीसगढ़ राज्य के अध्यक्ष एलएम सिद्दीकी का कहना है कि कैंप का लाभ उठाएं। जिन सदस्यों को किसी बिंदु में संशय है, कैंप में जाकर अपना शंका निवारण करें। जो सदस्य किसी error message या किसी कारण से अपना हायर पेंशन का आवेदन सबमिट नहीं कर पाए और उनका प्रकरण समस्त अभिलेखों को ईपीएफओ कार्यालय में प्रस्तुत कर देने के बाद भी क्लियर नहीं हुआ है, ऐसे मामले भी सुने जाएंगे। ईपीएफओ कैंप में जानकारी ले सकते हैं।
यहां बनाए गए हैं कैंप
Balod, Baloda Bazar, Balrampur, Bastar,Bemetara Bijapur, Bilaspur, Dantewada (South Bastar), Dhamtari, Durg, Gariyaband, Gorela-Pendra-Marwahi, Janjgir-Champa, Jashpur, Kabirdham (Kawardha), Kanker(North Bastar), Khairagarh-ChhuikhadanGandai, Kondagaon, Korba District, Koriya, Mahasamund, Manendragarh-ChirmiriBharatpur, MohlaManpurChowki Mungeli District, Narayanpur District, Raigarh, Raipur, Rajnandgaon, Sarangarh, Sarguja (Ambikapur) Sakti, Sukma, Surajpur।