संडे ऑन साइकिल: पहलगाम के दिवंगत पर्यटकों को श्रद्धांजलि, फिर भिलाई टाउनशिप में चली साइकिल

Sunday on cycle: Tribute to the deceased tourists of Pahalgam, then cycle ride in Bhilai township
100 से अधिक प्रतिभागियों ने साइकिलिंग की। समाज के सभी आयु वर्ग के बच्चों, महिलाओं एवं पुरूषों ने भाग लिया।
  • प्रगति भवन से प्रारंभ यह साइकिल यात्रा शाहिद उद्यान होते हुए परिवार चौक के रास्ते रेल चौक से गुजर कर सीए चौक होते हुए प्रगति भवन पहुंच कर समाप्त हुई।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भारत सरकार के खेल मंत्रालय द्वारा प्रस्तावित “संडे ऑन साइकिल“ अभियान कि तहत इस्पात नगरी भिलाई में बीएसपी साइकिलिंग क्लब, बीएसपी साइकिल पोलो क्लब,साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ एवं ओए-बीएसपी के संयुक्त तत्वावधान में साइकिल रैली का आयोजन किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमला: रायपुर के स्टील कारोबारी को राज्यपाल ने दी श्रद्धांजलि, सीएम साय ने दिया कंधा

इस कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी उपस्थित साइकिलिस्ट एवं अतिथियों ने पहलगाम के आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए 2 मिनट का मौन रखा।

ये खबर भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमला: प्रेम प्रकाश पांडेय का बड़ा बयान, स्टील कारोबारी की मौत से बड़ा झटका

तत्पश्चात “संडे ऑन साइकिल“ के सातवें कड़ी का शुभारंभ किया गया। इस आयोजन में भिलाई के लगभग 100 से अधिक प्रतिभागियों ने साइकिलिंग की। इस साइकिल रैली में समाज के सभी आयु वर्ग के बच्चों, महिलाओं एवं पुरूषों ने भाग लिया। इस अभियान में मां शारदा पब्लिक स्कूल के प्रतिभागियों ने भी साइकिलिंग की।

ये खबर भी पढ़ें: #PahalgamTerrorAttack: पहलगाम आतंकी हमले में रायपुर के दिनेश मिरानिया की गई जान, मुख्यमंत्री-राज्यपाल दुखी

इस का शुभारंभ प्रातः 7.00 बजे प्रगति भवन से किया गया है। चंद्रपुर फेरो एलॉय ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अरिंदम डे ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । यह आयोजन भिलाई साइकलिंग क्लब के अध्यक्ष तथा सेफी,चेयरमैन श्री नरेंद्र कुमार बंछोर, बीएसपी साइकिल पोलो क्लब के अध्यक्ष एवं ओए- बीएसपी के महासचिव परविन्दर सिंह के नेतृत्व में किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh News: रायपुर, दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर-कोरबा में दौड़ेगी 240 ई-बस, ये तैयारी

दुर्ग साइकिलिंग एसोसिएशन के सचिव देवप्रकाश वर्मा,कोषाध्यक्ष शशांक देशमुख, सदस्य प्रवीण यदु, एनआईएस कोच प्रतीक मनोध्या, साइकिल पोलो कोच शैलेंद्र, मां शारदा पब्लिक स्कूल के सह-सचिव तुषार सिंह ,खेल शिक्षक शशि पाण्डेय तथा बड़ी संख्या में बालक-बालिकाओं ने भाग लिया।

ये खबर भी पढ़ें: कोल इंडिया न्यूज: वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने दिखाया बड़ा दिल, ब्लड सेंटर को दी 169.26 लाख की सौगात

प्रगति भवन से प्रारंभ यह साइकिल यात्रा शाहिद उद्यान होते हुए परिवार चौक के रास्ते रेल चौक से गुजर कर सीए चौक होते हुए प्रगति भवन पहुंच कर समाप्त हुई।

ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: एक्स सर्विसमैन बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारी की मौत, पोस्टमार्टम पर विवाद