Suchnaji

तालपुरी इंटरनेशनल कॉलोनी: क्लब हाउस बुकिंग में गबन का आरोप, FIR कराने थाने पहुंचे लोग, अध्यक्ष यमलेश देवांगन ये बोले

तालपुरी इंटरनेशनल कॉलोनी: क्लब हाउस बुकिंग में गबन का आरोप, FIR कराने थाने पहुंचे लोग, अध्यक्ष यमलेश देवांगन ये बोले
  • एसोसिएशन के पूर्व पदाधिकारी सुनील चौरसिया ने फर्जीवाड़ा, क्लब हाउस बुकिंग से प्राप्त आय के हेराफेरी, गबन आदि का गंभीर आरोप लगाया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। तालपुरी इंटरनेशनल कॉलोनी बी ब्लॉक के कुछ रहवासियों के साथ सुनील चौरसिया कोतवाली थाना पहुंचे। एसोसिएशन के फर्जीवाड़ा, क्लब हाउस बुकिंग से प्राप्त आय के हेराफेरी, गबन आदि का गंभीर आरोप लगाया। शिकायत को लेकर FIR दर्ज करने की मांग की। 6 अगस्त को शिकायत आवेदन रिसीव कराया गया था। TI की अनुपस्थिति में SI करण स्वर्णकार ने जांच के लिए 3-4 दिन का समय देने की बात कही है।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें:  तालपुरी इंटरनेशनल कॉलोनी के लोगों को उपभोक्ता फोरम से मिला न्याय, हाउसिंग बोर्ड को देना पड़ा 3.65 करोड़, खाते में आया पैसा, मना जश्न

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

इन सभी आरोपों पर अध्यक्ष यमलेश देवांगन का पक्ष Suchnaji.com ने लिया। वर्तमान अध्यक्ष का कहना है कि चुनाव होने वाला है। इसको देखते हुए सुनील चौरसिया तरह-तरह के फर्जी आरोप लगा रहे हैं। एक-एक पाई का हिसाब रजिस्टर में दर्ज है।

ये खबर भी पढ़ें:  Rourkela Ispat General Hospital में बच्चों को दूध पिलाने माताओं की लगी लाइन

पूर्व में सुनील चौरसिया ने जिला प्रशासन से शिकायत की थी, जिसको संज्ञान में लेकर रिसाली नगर निगम के राजस्व अधिकारी से जांच कराई गई। क्लब हाउस बुकिंग आदि का पूरा ब्यौरा दिया गया है। साक्ष्य तक प्रस्तुत किए गए हैं। पूरा मामला ही खत्म हो गया है। अब नए सिरे से चुनावी माहौल में बदनाम करने के लिए अकेले सुनील चौरसिया पूरा गेम खेल रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें:  Rourkela Steel Plant: ब्लास्ट फर्नेस 5 दुर्गा का मना 10वां बर्थ-डे, कटा केक, खिले चेहरे

यमलेश देवोंगन ने कहा-बुकिंग (Booking) का पूरा रिकॉर्ड (Record) है। राजस्व अधिकारी ने पूरा रजिस्टर्ड देखा है, पूरी रसीद है। आय-व्यव का ब्यौरा रजिस्टर में है। क्लब फर्म एंड सोसाइटी में रजिस्टर्ड नहीं है। अब ऑडिट कराएंगे। ए ब्लॉक में भी यही नियम है। गार्ड का पेमेंट करने के लिए 80 रुपए लिया जाता है। 1233 आवास है। करीब 450 लोगों का ही पेमेंट गार्ड के लिए आता है।

ये खबर भी पढ़ें: Job News: 5500 पदों के लिए 10 अगस्त को भिलाई में रोजगार मेला

तालपुरी इंटरनेशनल कॉलोनी वेलफेयर सोसाइटी फर्म एंड सोसाइटी से रजिस्टर्ड है। 2019 में रजिस्टर्ड हुआ, उस वक्त क्लब हाउस नहीं मिला था। 2021 में क्लब मिला। सुनील चौरसिया का पूरा पैनल दिसंबर 2019 में चुनाव हार गया था। कलेक्टर के आदेश पर रिसाली निगम के राजस्व अधिकारी ने जांच किया, पूरा डाक्यूमेंट तक देख चुके हैं।

ये खबर भी पढ़ें: Independence Day 2023: Attari-Wagah बॉर्डर, Longewala Border और Sabarmati Ashram में मनाएं भारत की आज़ादी का जश्न, आमने-सामने BSF-पाकिस्तानी रेंजर्स

जानिए सुनील चौरसिया ने क्या लिखित में पुलिस से शिकायत की है…

-यह कि दिसम्बर 2019 में एसोसिएशन कार्यकारिणी (जिसका कार्यकाल नियमावली के अनुसार 02 वर्ष का है) का चुनाव हुआ। चुनाव में निर्वाचित वर्तमाम पदाधिकारियों अध्यक्ष यमलेश देवांगन एवं अन्य द्वारा क्लब हाउस का अवैध रूप से व्यवसायिक संचालन/बुकिंग आरंभ कर दिया गया। जबकि एसोसिएशन के पंजीकृत नियमावली (नियमावली संलग्न-5) में क्लब हाउस के व्यवसयीक संचालन/बुकिंग करने का प्रावधान नहीं है, जिसकी पुष्टि/समर्थन सहा पंजीयक फर्म एवं सोसाईटी से RTI के तहत प्राप्त जानकारी में भी होता है। अत: समिति का यह कृत्य गंभीर अवैध गतिविधियों व फर्जीवाड़ा की श्रेणी में आता है।

ये खबर भी पढ़ें: CG Breaking News: छत्तीसगढ़ के 35 हजार चिटफंड पीड़ितों को सरकार लौटा रही राशि, सीएम भूपेश बघेल बने गवाह

-एसोसिएशन द्वारा क्लब हाउस का मनमानी ढंग से बुकिंग कर उगाही की जाती है। बुकिंग दर में भी मनमानी व अनियमितता है, क्लब हाउस किराया का मापदंड स्पष्ट व अनुमोदित नहीं है और उक्त प्राप्त राशि का उपयोग समिति के लिए न कर उक्त व्यक्तियों द्वारा व्यक्तिगत उपयोग कर न्यास मंग करता है।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: बीएसपी ने दनादन तोड़े पिछले रिकॉर्ड, जानिए किस विभाग ने उड़ाया गर्दा

-एसोसिएशन द्वारा सहायक पंजीयक कार्यालय में प्रस्तुत आडिट रिपोर्ट वर्ष 2019-2020 2020-2021. 2021-2022 (संलग्न 4 ) में क्लब हाउस बुकिंग से प्राप्त आय का उल्लेख विवरण नहीं है। इससे प्राप्त आय को एसोसिएशन द्वारा संबंधित वर्ष के आडिट में शामिल न कर इस आय को छुपाया गया, जिससे एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा राशि की मनमानी व व्यक्तिगत उपयोग की संभावना है जो कि गंभीर गबन, हेराफेरी व फर्जीवाड़ा की श्रेणी में आता है। एसोसियेशन द्वारा वर्ष 2022-2023 का अडिट रिपोर्ट अब तक पंजीयक कार्यालय में जमा नहीं कराया गया है, जिसमें कुटरचित की संभावना है।