- तालपुरी बी ब्लॉक मे रहवासियों की एक बैठक संपन्न हुई। सुनील चौरसिया समेत कई लोगों ने गंभीर आरोप लगाए।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। तालपुरी बी-ब्लॉक एसोसिएशन (Talpuri B-Block Association) के अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों के खिलाफ एक बार फिर से मोर्चा खोल दिया गया है। पूर्व अध्यक्ष ने बायलाज के प्रावधानों के विरुद्ध कालोनी के क्लब हाउस का व्यवसायिक संचालन करने का आरोप लगाया है। दस्तावेजी सबूतों के साथ पुलिस में की गई शिकायत 06.08.2023 पर अब तक एफ.आई.आर. दर्ज नही होने से आक्रोश जाहिर किया गया है।
तालपुरी कॉलोनी बी ब्लॉक (Talpuri Colony B-Block) के कुछ रहवासी रविवार को सुनील चौरसिया के नेतृत्व में कोतवाली थाना सैक्टर 6 पहुंच कर थाना प्रभारी मनोज प्रजापती से मिल कर चर्चा किया। उन्होंने चुनाव में व्यस्तता की वजह से विवेचना में देरी बताते हुए मतगणना के बाद उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
इसके पूर्व आज सुबह तालपुरी बी ब्लॉक मे रहवासियों की एक बैठक संपन्न हुई, जिसमें केके जैन ने आक्रोश व्यक्त किया कि वर्तमान तलपुरी संगठन समिति का कार्यकाल दिसंबर 2021 में ही समाप्त होने के बाद भी चुनाव न करा 04 वर्षों से नियम विरुद्ध आज तक में काबिज हैं। आगे भी चुनाव नहीं कराने की मंशा प्रतीत होती हैं।
ये खबर भी पढ़ें : Big Breaking : बस्तर में नक्सलियों ने किया ब्लास्ट, दो की मौत, एक गंभीर
इसके अलावा लोगों में आक्रोश इस बात का भी था कि क्लब हाउस बुकिंग से प्राप्त आय का गबन व हेरा फेरी की शिकायत जो कोतवाली थाने में लगभग 03 माह पूर्व दी गई जिस पर आज तक कोई एफआईआर (FIR) दर्ज नहीं हुई। रहवासी कई बार थाने का चक्कर लगा चुके हैं।
ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bonus पर बवाल जारी, Durgapur Steel Plant के ED Works कार्यालय का घेराव
इतना ही नहीं, क्लब हाउस बुकिंग भी मनमानी तरीके से की गई अलग अलग लोगों से अलग अलग राशि ली गई। किसी को भारी छुट या मुफ्त मे भी दी गई। तालपुरी एसोसीएशन के भूतपूर्व अध्यक्ष सुनील चौरसिया ने बताया कि वर्तमान संगठन का चुनाव दिसंबर 2019 में हुआ था। दो वर्षों का कार्यकाल दिसंबर 2021 में ही समाप्त हो चुका है। सहायक पंजियक फर्म्स एवं संस्था द्वारा चुनाव कराने हेतु आदेश भी दिया था। फिर भी पंजियक के आदेश पर अमल नहीं किया गया।
इतना ही किसी की सदस्यता भी नहीं बनने दे रहे हैं, जिसकी शिकायत भी सहायक पंजीयक फर्म एवं संस्था से की गई है। इसके अलावा समिति के पदाधिकारियों पर गंभीर गबन का आरोप भी लगा है, परंतु अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। बैठक में लक्षप्रद, वेणुगोपाल देवांगन, सुरेश पिल्लई, पीएस सुरेश, केके जैन, बीआर फूसे, विजय नायडू, एसएल साहू, टीआर साहू, सीएल साहू, एल प्रसाद, चन्द्रशेखर साहू, तोरण लाल सिन्हा, एसआर मालवीय, जीपी चंद्राकार, पीएस दुधे, सीके खांडेकर, सुरेन्द्र कुमार सोनी, बीएल जमुलकर, एनके यादव, एसके चक्रवर्ती, एम इगनिस डी एल वर्मा, आरएस देवांगन, बी श्रीनिवास राव, एमआर साहू, एनके केला, एसएन महारणा, एम वी पटनायक, डीएल सोनी, शंकर दत्ता, शिव कुमार सरजारे, एनके तिरपूड़े, प्रकाश चंद विनायके आदि शामिल थे।
ये खबर भी पढ़ें : ईपीएस 95 हायर पेंशन की बड़ी खबर: ब्याज का अतिरिक्त भार, देना पड़ेगा 16 लाख Interest