हिंदी-गैर हिंदी गानों से सजी महफिल, बीएसपी से गिफ्ट ले गए ये विजेता

  • 5 दिवसीय अंतर्विभागीय संगीत प्रतियोगिता का समापन, विजेता हुए पुरस्कृत।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल- भिलाई इस्पात सयंत्र के क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ विभाग के तत्वावधान में प्रतिवर्षानुसार अंतर्विभागीय संगीत (गायन) प्रतियोगिता 2025 का आयोजन 24 से 28 जून 2025 तक महात्मा गाँधी कला मंदिर, सिविक सेंटर में किया गया।

इस पांच दिवसीय प्रतियोगिता के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह 28 जून 2025 को कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री पवन कुमार के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) संदीप माथुर उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंतिम चरण में मुख्य अतिथि द्वारा विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि पवन कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र अपने कर्मियों के सर्वांगीण विकास व उनकी अभिव्यक्ति को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन करता है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दीं और विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उप महाप्रबंधक (क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं) राजेन्द्र प्रसाद भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता के पुरुष हिंदी गायन वर्ग में प्रथम स्थान गोविंद खरवार, द्वितीय अनूप षिवप्पा, तृतीय स्थान सुनील शर्मा ने प्राप्त किया तथा वाई उमाषंकर, नूर मोहम्मद ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। इसी प्रकार महिला हिंदी गायन वर्ग में प्रथम स्थान मधुरिमा रे, द्वितीय स्थान मंजीता भारद्वाज, तृतीय स्थान उत्तरा ओरवदे ने तथा सांत्वना पुरस्कार श्रीमति जहांआरा व भाषवती बोस ने प्राप्त किया। पुरुष गैर हिंदी गायन वर्ग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान क्रमश: गोविंद खरवार, सुनील शर्मा, निखिल टी ने प्राप्त किया।

जितेन्द्र कुमार साहू व कुमार सिंह पाल ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। इसी कड़ी में महिला गैर हिंदी गायन वर्ग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान क्रमश: श्रीमति तानिया समद्दार, श्रीमति भाष्वती बोस, सरोज दुबे ने तथा सांत्वना पुरस्कार ज्ञानू मैत्रेय व मंजीता भारद्वाज ने प्राप्त किया।

वहीं युगल गायन वर्ग में प्रथम पुरस्कार मधुरिमा रे व दिपांकर रे की जोड़ी ने, द्वितीय पुरस्कार शालिनी व जीपी पांडियन की जोड़ी ने तथा तृतीय पुरस्कार उत्तरा ओखड़े व षिरीष ओखड़े की जोड़ी ने प्राप्त किया और पंकजिनी स्वाइन व रंजीत मिंज की युगल जोड़ी सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने में कामयाब रही।

प्रतियोगिता के निर्णायकों में कीर्ति व्यास, स्वाति पेंढ़ारकर, सोनाली सेन, सोनाली चक्रवर्ती, सपन भट्टाचार्य, केके पाटिल एवं पुष्पलता नेताम शामिल थी। प्रतियोगिता के संगतकार भालचंद्र शेगेकर, रविन्द्र कर्मकार, बीबी. परगनिहा, सतीश सिन्हा, ओम प्रकाश साहू, शरद साहू, दिलीप शर्मा, देबब्रत मजुमदार, भागवत साहू एवं साईं चक्रवर्ती उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि लगातार 20वें वर्ष इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जो इसकी लोकप्रियता को दर्शाती है। इस प्रकार की प्रतियोगिताएं संयंत्र कर्मियों के भीतर छिपी हुई रचनात्मकता और सांस्कृतिक रुचियों को उजागर करने का एक माध्यम हैं। इस वर्ष भिलाई टाउनशिप सहित खदान क्षेत्र के संयंत्रकर्मियों ने बड़ी संख्या में प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी विशेष अभिरूचि दिखाई।

समारोह का संचालन सुप्रियो सेन ने तथा प्रभंजय चतुर्वेदी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में दुष्यंत हरमुख, पीटी उल्लास कुमार, मिलिंद राजे, सरजीत चक्रवर्ती ने अपना विशेष सहयोग प्रदान किया।