बीएसपी मजदूर की लाश उठाने से परिवार ने किया मना, 20 लाख की मांग, ठेकेदार ने नहीं कराया था 10 लाख का इंश्योरेंस

The family refused to lift the dead body of the BSP laborer, demanded Rs 20 lakh, the contractor had not made insurance of Rs 10 lakh
लाश सेक्टर 9 हॉस्पिटल की मरच्यूरी में है। दोनों पक्षों के बीच समझौता होने के बाद ही पुलिस की कार्रवाई शुरू होगी।
  • हादसे पर भिलाई स्टील प्लांट प्रबंधन का आधिकारिक बयान आया है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल भिलाई स्टील प्लांट (SAIL – Bhilai Steel Plant) के मर्चेंट मिल में बीती रात हादसा हुआ। मजदूर की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा। लेकिन, फिलहाल, सारी प्रक्रिया को रोक दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL SC-ST इम्प्लाइज फेडरेशन बोकारो यूनिट के पदाधिकारियों को BSP ED HR पवन कुमार का खास मंत्र, पढ़ें डिटेल

परिवार की मांग है कि 20 लाख रुपए मुआवजा और नौकरी दी जाए। बीएसपी की तरफ से आश्रित को नौकरी देने का लेटर तैयार किया जा चुका है। वहीं, ठेका कंपनी से विवाद बना हुआ है। लाश अब भी सेक्टर 9 हॉस्पिटल की मरच्यूरी में रखी हुई है। दोनों पक्षों के बीच समझौता होने के बाद ही पुलिस की कार्रवाई शुरू होगी।

ये खबर भी पढ़ें: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भारतरत्न कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनी भिलाई में, चाहने वालों का मेला

ग्रीप स्ट्रैपिंग के ठेका श्रमिक ओम प्रकाश (54 वर्षीय) की मौत हुई है। ठेका कंपनी ने 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा नहीं कराया था। इसलिए कंपनी ने 10 लाख इंश्योरेंस का और ढाई लाख रुपए अंतिम संस्कार के लिए देने की बात कही। परिवार वालों का कहना है कि 10 लाख रुपए इंश्योरेंस का और 10 लाख रुपए दुर्घटना के मुआवजा के रूप में दिया जाए, तभी वह लाश उठाएंगे।

ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला स्टील प्लांट के 2300 लोगों ने लगाई दौड़, DIC ने लगाया चक्कर, मस्ती में सब झूमे

इस विवाद के बीच यह सामने आई कि क्रेन ऑपरेशन का कार्य दूसरी ठेका एजेंसी करती है। उसकी गलती की वजह से हादसा हुआ है। इसलिए उसे बुलाया जाए। संयुक्त यूनियन के नेताओं ने इस एजेंसी को भी बुलाया है, ताकि आगे की बातचीत तय की जा सके।

ये खबर भी पढ़ें: कोल इंडिया लिमिटेड: डब्ल्यूसीएल में हैप्पी स्कूल परियोजना शुरू

इधर-बीएसपी प्रबंधन की ओर से दिए गए आफर लेटर में आश्रित को जाँच के बाद नियुक्ति वाले कलम हटाने की मांग परिवार ने की। संयुक्त यूनियन के संयोजक वंश बहादुर सिंह ने कहा कि तमाम ठेका श्रमिकों का सामूहिक बीमा होना चाहिए, ताकि दुर्घटना में मृत्यु पर विवाद न हो। अगर, किसी का बीमा नहीं हुआ है तो इसके लिए प्रबंधन जिम्मेदार माना जाए।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Foundation Day 2025: भिलाई स्टील प्लांट के 65 कर्मचारियों-अधिकारियों को मिला दीर्घ सेवा सम्मान

संयंत्र में लोडिंग के दौरान दुर्घटना पर बीएसपी ने ये कहा…

31 जनवरी 2025 को रात लगभग 9:30 बजे सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के मर्चेंट मिल में लोडिंग करते हुए एक दुर्घटना हो गई। क्रेन नंबर 10 के माध्यम से एंगल 65 के बंडल को आंतरिक वैगन बीआरएनआई-04 पर लोड किया जा रहा था।
लोडिंग के दौरान स्लिंग खींचते समय बंडल फिसलकर मेसर्स ग्रीप स्ट्रैपिंग के ठेका श्रमिक ओम प्रकाश (54 वर्षीय) पर गिर गया। घायल श्रमिक को तत्काल संयंत्र परिसर में स्थित मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Foundation Day: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के नाम पर दौड़े बच्चे-बूढ़े और जवान, 5 हजार ले गए ये श्रीमान