- हादसे पर भिलाई स्टील प्लांट प्रबंधन का आधिकारिक बयान आया है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल भिलाई स्टील प्लांट (SAIL – Bhilai Steel Plant) के मर्चेंट मिल में बीती रात हादसा हुआ। मजदूर की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा। लेकिन, फिलहाल, सारी प्रक्रिया को रोक दिया गया है।
परिवार की मांग है कि 20 लाख रुपए मुआवजा और नौकरी दी जाए। बीएसपी की तरफ से आश्रित को नौकरी देने का लेटर तैयार किया जा चुका है। वहीं, ठेका कंपनी से विवाद बना हुआ है। लाश अब भी सेक्टर 9 हॉस्पिटल की मरच्यूरी में रखी हुई है। दोनों पक्षों के बीच समझौता होने के बाद ही पुलिस की कार्रवाई शुरू होगी।
ग्रीप स्ट्रैपिंग के ठेका श्रमिक ओम प्रकाश (54 वर्षीय) की मौत हुई है। ठेका कंपनी ने 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा नहीं कराया था। इसलिए कंपनी ने 10 लाख इंश्योरेंस का और ढाई लाख रुपए अंतिम संस्कार के लिए देने की बात कही। परिवार वालों का कहना है कि 10 लाख रुपए इंश्योरेंस का और 10 लाख रुपए दुर्घटना के मुआवजा के रूप में दिया जाए, तभी वह लाश उठाएंगे।
इस विवाद के बीच यह सामने आई कि क्रेन ऑपरेशन का कार्य दूसरी ठेका एजेंसी करती है। उसकी गलती की वजह से हादसा हुआ है। इसलिए उसे बुलाया जाए। संयुक्त यूनियन के नेताओं ने इस एजेंसी को भी बुलाया है, ताकि आगे की बातचीत तय की जा सके।
ये खबर भी पढ़ें: कोल इंडिया लिमिटेड: डब्ल्यूसीएल में हैप्पी स्कूल परियोजना शुरू
इधर-बीएसपी प्रबंधन की ओर से दिए गए आफर लेटर में आश्रित को जाँच के बाद नियुक्ति वाले कलम हटाने की मांग परिवार ने की। संयुक्त यूनियन के संयोजक वंश बहादुर सिंह ने कहा कि तमाम ठेका श्रमिकों का सामूहिक बीमा होना चाहिए, ताकि दुर्घटना में मृत्यु पर विवाद न हो। अगर, किसी का बीमा नहीं हुआ है तो इसके लिए प्रबंधन जिम्मेदार माना जाए।
संयंत्र में लोडिंग के दौरान दुर्घटना पर बीएसपी ने ये कहा…
31 जनवरी 2025 को रात लगभग 9:30 बजे सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के मर्चेंट मिल में लोडिंग करते हुए एक दुर्घटना हो गई। क्रेन नंबर 10 के माध्यम से एंगल 65 के बंडल को आंतरिक वैगन बीआरएनआई-04 पर लोड किया जा रहा था।
लोडिंग के दौरान स्लिंग खींचते समय बंडल फिसलकर मेसर्स ग्रीप स्ट्रैपिंग के ठेका श्रमिक ओम प्रकाश (54 वर्षीय) पर गिर गया। घायल श्रमिक को तत्काल संयंत्र परिसर में स्थित मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।