Steel Market की बिगड़ी सेहत, NMDC ने Iron Ore Lump का दाम 300 और Fines का 450 रुपए घटाया

  • आयरन ओर के दामों में यह गिरावट पिछले 6 माह में सबसे कम स्तर पर है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (National Mineral Development Corporation) ने आयरन ओर का दाम घटा दिया है। एनएमडीसी (NMDC) ने Iron Ore Lump का भाव 300 और Fines का 450 रुपए कम कर दिया है। स्टील मार्केट के लिए यह बेहतर खबर है। इसकी घोषणा एनएमडीसी ने मंगलवार को की है।

ये खबर भी पढ़ें: Higher Pension: श्रम मंत्री जी…! EPS 95 का फॉर्म EPFO पोर्टल पर भरवा रहे, फॉर्मूला नहीं बता रहे, लाखों के मामले में सब नुकसान-परेशान

देश के सबसे बड़े लौह अयस्क खनिक ने नियामक फाइलिंग में कहा कि उसने लंप अयस्क की कीमत 3,900 रुपये प्रति टन और फाइन की कीमत 3,560 रुपये प्रति टन तय की है। 29 अप्रैल को घोषित अंतिम मूल्य संशोधन में एनएमडीसी ने दर 4,200 रुपये प्रति टन और जुर्माने की दर 4,010 रुपये प्रति टन तय की थी। कंपनी ने कहा कि कीमतें 29 मई से प्रभावी हैं और इसमें रॉयल्टी, जिला खनिज कोष (डीएमएफ), राष्ट्रीय खनिज अन्वेषण ट्रस्ट (डीएमईटी), उपकर, वन परमिट शुल्क और अन्य कर शामिल नहीं हैं।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL पेंशन पर बड़ी खबर: NPS खाते में अब हर महीने जमा होगी रकम, नहीं होगा ब्याज का नुकसान, SEFI की लड़ाई लाई रंग

बताया जा रहा है कि आयरन ओर के दामों में यह गिरावट पिछले 6 माह में सबसे कम स्तर पर है। आयरन ओर के दामों में गिरावट का मुख्य कारण स्टील के दाम में आई कमी को बताया जा रहा है। बाजार में स्टील का दाम काफी गिर गया है।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्टील का बाजार सीधेतौर पर प्रभावित हुआ है, जिसकी वजह से भारत में भी स्थिति बिगड़ी है। इसे देखते हुए एनएमडीसी ने भी आयरन ओर का दाम घटा दिया है ताकि मार्केट में एनएमडीसी बना रहे। घरेलू बाजार में स्टील कीमतें वैश्विक कीमतों की तुलना में अधिक हैं। स्थानीय बाजार में कीमतों में जल्द सुधार की उम्मीद जताई गई है।

लौह अयस्क स्टील के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले प्रमुख कच्चे माल में से एक है, और इसकी कीमतों में किसी भी उतार-चढ़ाव का स्टील की दरों पर सीधा प्रभाव पड़ता है, जो निर्माण, बुनियादी ढांचे, ऑटोमोबाइल और रेलवे जैसे क्षेत्रों में व्यापक रूप से उपयोग किया जाने वाला मिश्र धातु है।

इस्पात मंत्रालय के तहत हैदराबाद स्थित एनएमडीसी का भारत के कुल लौह अयस्क उत्पादन में लगभग 17-20 प्रतिशत का योगदान है।