सेक्टर 9 हॉस्पिटल में मरीज की जान थी खतरे में, पुलिस ने बनाया ग्रीन कॉरिडोर, 40 मिनट में पहुंचाया रायपुर हॉस्पिटल

The life of the patient was in danger in Sector 9 Hospital the police created a green corridor and took him to Raipur Hospital in 40 minutes
पिछले 4 माह में यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा 9 गंभीर मरीजों को समय पर इलाज हेतु रायपुर हॉस्पिटल पहुंचाया गया।
  • यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा गंभीर मरीज के परिजन के निवेदन पर तत्काल ग्रीन कोरिडोर बनाकर रायपुर हॉस्पिटल पहुंचाया गया।

  • ऑपरेशन सुरक्षा अभियान के तहत लोगों की कीमती जान बचाने यातायात पुलिस दुर्ग लगातार प्रयास किया जा रहा है।

  • लगातार 2 दिनों में 2 गंभीर मरीजों के समय पर उपचार हेतु ग्रीन कोरिडोर बनाया गया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा लगातार 2 दिनों में 02 गंभीर मरीजों के उचित इलाज के लिए भिलाई हॉस्पिटल से रायपुर हॉस्पिटल इलाज के लिए पहुंचाया गया। भिलाई स्टील प्लांट के सेक्टर 9 हॉस्पिटल से रामकृष्ण हॉस्पिटल ग्रीन कॉरिडोर बना कर पहुंचाया गया।

ये खबर भी पढ़ें: गंगा-जमुनी तहज़ीब: भिलाई स्टील प्लांट के पूर्व कार्मिक अतहर अफज़ल ने दान की मंदिर को अपनी जमीन, मुहब्बत का पैगाम

इसकी यातायात व्यवस्था हेतु वरिष्ठ अधिकारी के नेतृत्व में यातायात के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा मिलकर बनाये गये ग्रीन कॉरिडोर एवं हाइवे पेट्रोलिंग की सहायता से मात्र 40 मिनट में एम्बुलेंस को सेक्टर 09 हास्पिटल भिलाई से राम कृष्ण हास्पिटल रायपुर पहुंचाया गया।

इसमें हाईवे पेट्रोलिंग-2 के द्वारा पायलेटिंग किया गया तथा चौक/चौराहों में यातायात के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा मोर्चा संभाला गया। इस साल यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा विगत 04 माह में 09 गंभीर मरीजों के ईलाज हेतु ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant: रंग के आधार पर फटाफट कर रहे अनफिट मकान को फिट और फिट को अनफिट