सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। श्री कान्यकुब्ज वैश्य गुप्ता समाज की दुर्ग जिला इकाई के द्वारा जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की गई। इस दौरान समाज के पदाधिकारियों ने समाज की गतिविधियों से अवगत कराया गया। साथ ही समाज का भवन नहीं होने से आने वाली दिक्कतों को जनप्रतिनिधियों के समक्ष रखा गया।
श्री कान्यकुब्ज वैश्य गुप्ता समाज के पदाधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की। समाज ने दुर्ग लोकसभा के सांसद (MP) विजय बघेल और दुर्ग शहर के विधायक (MLA) गजेन्द्र यादव से मुलाकात की गई। इस दौरान स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
ये खबर भी पढ़ें: J&K Assembly Election live : उधमपुर और कठुआ में जबरदस्त वोटिंग, 52% मतदान
समाज के अध्यक्ष अरविंद गुप्ता और सचिव शैलेंद्र कुमार गुप्ता ने सांसद विजय बघेल और विधायक गजेन्द्र यादव को समाजिक गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी गई। बताया गया कि समाज के द्वारा वक्त-वक्त पर कई इवेंट कराए जाते है। इसमें खेल गतिविधियों से लेकर सामाजिक विवाह कार्यक्रम, युवक-युवती परिचय सम्मेलन आदि कराया जाता है। साथ ही समाज की महिलाओं की सक्रियता से भी जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया।
इसके अलावा मांग करते हुए कहा कि हर प्रदेश से सामाजिक बंधुओं का आगमन होता हैं। समाज के पास भवन नहीं है, जिससे काफी दिक्कतें होती हैं। इसलिए समाज को भवन निर्माण से लेकर स्थान चयन में सहयोग की मांग की गई है। समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि इस पर सांसद विजय बघेल और विधायक गजेन्द्र यादव ने पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर बड़ी संख्या में समाज के पदाधिकारी, सदस्य और महिला मंडल की सदस्य मौजूद रहीं।













